National News / राष्ट्रीय ख़बरे

आजमगढ़ सहित यूपी के तमाम जनपदों में अगले तीन दिनों तक आंधी तूफान और बारिश का अलर्ट जारी


यूपी में इन दिनों आसमान से आग बरस रही है। लोग गर्मी से बेहाल हैं। भीषण गर्मी ने पिछले 5 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कई जिलों में पारा 48 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। चुनावी सरगर्मी के बीच मौसम की गर्मी भारी पड़ रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के जिलों में अगले तीन दिनों तक आंधी तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया है। जबकि पश्चिमी यूपी में गर्म हवाएं चलेंगी।

यूपी में इस साल गर्मी ने पिछले पांच सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वर्ष 2019 के बाद 2024 में मई का महीना इतना गर्म रहा है। हैरानी की बात यह है कि प्रदेश का अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।

 न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। दोनों ही तापमान अपने सामान्य डिग्री सेल्सियस से पांच से छह डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। ऐसे में हर कोई यही जानना चाहता है कि आखिर गर्मी से कब राहत मिलेगी। 

मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के जिलों में तीन दिनों तक आंधी तूफान के साथ मौसम की फुहार पड़ने की संभावना जताई है। जिससे पूर्वी यूपी में गर्मी से हल्की राहत मिलने की उम्मीद है। 

लेकिन पश्चिमी यूपी में मौसम का तेवर बरकरार रहेगा। पूर्वी यूपी में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण आज से 3 दिनों तक आंधी तूफान बारिश होने का मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
यूपी में अधिकतम तापमान 48 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। वहीं बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेत बलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में अधिकतम तापमान 42 से 45 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 28 से 30 डिग्री के बीच रहा। 

वही फतेहपुर बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, उरई और हमीरपुर में 42 से 46 डिग्री के आसपास रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 30 से 32 डिग्री के आसपास रहा है।


इन जिलों में तीन दिनों तक आंधी तूफान बारिश का अलर्ट जिसमें बलिया, आजमगढ़, मऊ,देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोंडा
वाराणसी,चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर,बस्ती,संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती,अम्बेडकर नगर, अमेठी, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या जिले शामिल है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh