Education world / शिक्षा जगत

Didarganj।आज हर क्षेत्र के लिए शिक्षा होना आवश्यक --- राजेश कुमार सरोज

दीदारगंज-आजमगढ़ । मार्टिनगंज   तहसील क्षेत्र के अंतर्गत अशोका इंग्लिश स्कूल अरारा  का वार्षिक समारोह बड़े ही धूमधाम से हर्षोल्लास  पूर्ण  वातावरण   में मनाया गया स्कूल  के छात्र  छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए वहीं  पर जिले के विभिन्न जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए।

 वहीं पर सबकी सहभागिता के अनुसार सब लोगों ने अपने-अपने विचार के अंतर्गत शिक्षा संबंधित बातों को लेकर एक अलग-अलग अनुभव प्रस्तुत किए  मंच पर मंचासीन ऑडिटर द्वारा सबका नाम ले लेकर उनको फूल मालाओं से तथा अंगवस्त्रम  से स्वागत किया गया।

 वहीं पर सभी अलग-अलग क्षेत्रीय  पार्टी से संबंधित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे लोगों ने अपना अलग-अलग विचारधारा प्रस्तुत किया ।

वहीं पर क्षेत्रीय वरिष्ठ युवा सपा नेता लोकसभा लालगंज के राजेश कुमार सरोज ने शिक्षा के प्रति एक अलग चिकित्सा भावना पेश की मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया जब तक शिक्षा नहीं तब तक चिकित्सा नहीं ऐसे में हर वर्ग को शिक्षा व चिकित्सा जरूरी है आज के  दौर में हर वर्गमूल के  नागरिक  लोग रहते हैं जिसमें शिक्षा ही ऐसा एक माध्यम है जिससे कुछ भी पर्याप्त माध्यम न होने के साथ ही माध्यम का अवसर बनाया जा सकता है लेकिन कोशिश करने की आवश्यकता अनिवार्य है वहीं पर तमाम नेताओं एवं जन प्रतिनिधियों ने अपना तर्क देते हुए ग्रामीण शिक्षा को बहुत जरूरी बताते हुए अशोका इंग्लिश स्कूल अरारा को बधाई देते हुए  सबको  सम्मान सभी को शिक्षा मूल रूप से अधिकारों के बारे में समझाया सब की अलग-अलग राय को लेकर विद्यालय प्रबंधन भी पूरी तरह से साज सज्जा से विद्यालय प्रांगण को सजाया था ।

प्रबंधक चंद्रशेखर सिंह उर्फ विपिन ने सभी का स्वागत किया  एवं सबसे आशीर्वाद लेकर विद्यालय को उच्च शिक्षा स्तर पर पहुंचाने के लिए कटिबद्ध होने का प्रण भी लिया वहीं पर गरीब छात्रों के निशुल्क शिक्षा का भी प्रण लिया गया इस अवसर पर क्षेत्रीय जनता के  अलावा विद्यालय के छात्र-छात्राएं अध्यापक व अध्यापिका व सपा नेता  कमला यादव,  चंद्रिका प्रताप यादव एवम क्षेत्र के सम्भ्रांत लोग उपस्थित थे ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh