Latest News / ताज़ातरीन खबरें
कुछ दिन पूर्व बनी नाली पहली बरसात होते ही गिरी
May 25, 2023
2 weeks ago
7.4K
जौनपुर जफराबाद।नगर पंचायत कजगाव के नई बाजार मुहल्ले में कुछ दिन पूर्व बनी नाली बरसात होते ही गुरुवार को गिर गयी।नाली गिरने के चपेट में ट्रैक्टर की ट्राली भी आ गयी।हालांकि कोई घायल नही हुआ है।
दोपहर को आये तेज आंधी तूफान में एक हफ्ते पूर्व ही मुहल्ले के पानी को निकालने के लिए बनाई गई मुख्य नाली ढह गयीं।जिस समय नाली ढही उसके बगल में ट्रैक्टर ट्राली सहित खड़ा था।वह पलटने से बच गया।कुछ लोग टूटी नाली में गिरते गिरते बच गए।सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि नाली नव निर्वाचित चेयरमैन फिरोज खान के प्रतिष्ठान के ठीक सामने से महेंद्र यादव के।मकान तक पूरी तरह से टूट कर ध्वस्त हो गयी है।चेयरमैन फिरोज खान ने कहा कि नाली के गिरने की यह तीसरी घटना है।






































Leave a comment