Latest News / ताज़ातरीन खबरें

मां के दरबार में भक्तो का मेला

आज़मगढ़ निजामाबाद : स्थानीय क्षेत्र के भैरोपुर कला गांव में मां शीतला का भव्य मंदिर स्थित है।इस मंदिर से भक्तों की अपार श्रद्धा जुड़ी हुई है।नवरात्रि में भक्तों के सुबह शाम पचरे भक्ति पूर्ण गीतों और आरती से माता का दरबार गुंजायमान रहता है।सुबह से ही श्रद्धालु काफी दूर दूर से आकर माता के  दर्शनों के लिए लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे और अपनी बारी आने पर माता के दरबार मे पहुचकर दर्शन पूजन कर परिवार की सुख  समृद्धि की कामना किये।ऐसे तो माता शीतला के दरबार मे श्रद्धालु हमेशा दर्शन के लिए आते रहते हैं  मगर नवरात्रि और सावन के महीने में मेले जैसा उत्सव रहता है। आज नवरात्रि के छठे दिन भक्तों ने  मां दुर्गा के छठवें स्वरूप माता कात्यायनी का दर्शन पूजन किए।मान्यता है कि मां कात्यायनी की पूजा करने से शादी में आ रही सभी बाधाये दूर हो जाती हैं और भगवान बृहस्पति प्रसन्न होकर विवाह का योग बना देते हैं।यह भी माना जाता है कि अगर सच्चे मन से मां की पूजा की जाय तो वैवाहिक जीवन में सुख शांति भी बनी रहती है।पौराणिक मान्यताओं के अनुसार माता कात्यायनी की पूजा अर्चना से भक्त को अपने आप आज्ञा चक्र जागृति की सिद्धियां मिल जाती हैं साथ ही वह इस लोक में स्थित रहकर भी अलौकिक तेज और प्रभाव से मुक्त हो जाता है।भक्तो के मां कात्यायनी की उपासना से रोग शोक,संताप और भय नष्ट हो जाते हैं।मान्यता है कि महर्षि कात्यायन की तपस्या से प्रसन्न होकर आदिशक्ति ने उनकी पुत्री के रूप में जन्म लिया था।इसलिए उन्हें कात्यायनी कहा जाता है।कहते है कि मां कात्यायनी ने ही अत्याचारी राक्षस महिसासुर का वध तीनो लोकों को उसके आतंक से मुक्त कराया था।महिषासुर और शुंभ निशुंभ दानव का वध माता ने ही किया था। मां को महिषासुर मर्दनी भी कहा जाता है। मां कात्यायनी का स्वरूप बेहद ही  अलौकिक और भव्य है।इनकी चार भुजाएं है। मां कात्यायनी के दाहिनी तरफ का ऊपर वाला हाथ अभय मुद्रा में है और नीचे वाला वर मुद्रा में बाई तरफ ऊपर वाले हाथ में तलवार और नीचे वाले हाथ में कमल पुष्प सुशोभित है। मां कात्यायनी सिंह की सवारी करती हैं। मां के छठवें  स्वरूप का दर्शन करने के लिए माता शीतला के दरबार में सुबह से ही भक्तो का तांता लगा हुआ था।भक्त मां के दरबार में पहुंचकर अपने और अपने परिवार के सुख समृद्धि की कामना करते हुए मां के चरणों में माथा टेक कर पूजा अर्चना कर रहे थे।इस मंदिर से श्रद्धालुओ की अपार श्रद्धा जुड़ी हुई है।इसीलिए श्रद्धालु काफी दूर दूर से वहां पहुंचकर मां का दर्शन करते हैं और मुराद मांगते है।कहते है कि यहां मांगी हुई हर मुराद मां पूरी करती है।प्रशासन की तरफ से उपनिरीक्षक  रामप्रीत राम,काO अनूप,अमित यादव,मा0का0 संध्या सिंह,सुधि पांडेय,सोनल रस्तोगीआदि लोग सुरक्षा में तैनात दिखे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh