Crime News / आपराधिक ख़बरे
लखनऊ के होटल में सेक्स रैकेट का भण्डाफोड़, सात युवतियों समेत 13 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Mar 1, 2023
4 weeks ago
5.9K
लखनऊ। चारबाग स्थित माया होटल पर मंगलवार देर रात पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने के शक में छापेमारी कर सात युवतियों समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें होटल का मैनेजर शामिल है। एसीपी कैसरबाग योगेश कुमार के मुताबिक चारबाग रेवडी गली में माया होटल है। जिसमें सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली थी। मंगलवार रात नाका पुलिस के साथ महिला थाना हजरतगंज की टीम ने होटल पर दबिश दी। मौके से मैनेजर आनन्द तिवारी को पकड़ा गया। कमरों की तलाशी लेने पर युवक युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले। एसीपी ने बताया कि बृजेश शुक्ला, नन्द कुमार दुबे, शरीफुल कमर और विकास तिवारी को पकड़ा गया। होटल से सात युवतियों को भी गिरफ्तार किया गया है।






































Leave a comment