Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जालौन में खाद के लिए जद्दोजहद,लंबी-लंबी लाइन के बाद भी खाली हाथ लौट रहे किसान...?

जालौन :- किसान के ऊपर एक न एक आसमानी आफत आती जा रही है जिसमें तिली बोने के समय बर्षा नहीं हुई और जिनकी किसी प्रकार तिली की फसल बो दी गयी थी तो अतिवृष्टि ने उन्हें भी नष्ट कर दिया और जो अन्य फसलें खेतों में थीं उन पर प्रकति की मार पड़ गयी या फिर आवारा पशु खा गए अब किसान करे भी तो क्या करे और पुनः जीवन यापन के लिए कृषि की तैयारियों में जुट गया जिसमें सबसे अहम भूमिका कृषि उत्पादन में खाद की होती है लेकिन खाद के लिए भी किसान को लंबी -लंबी लाइनें लगाकर भूखे प्यासे दिन- दिन भर जद्दो जहद करनी पड़ रही है।मामला उरई रोड स्थित क्रय- विक्रय समिति का है जहां पर सुबह से ही अन्यदाताओं की लंबी- लंबी लाइनें खाद पाने के लिए लग गईं थीं और अपनी बारी के इंतजार में दूसरे की भूख को शांत करने बाला अन्नदाता स्वयं भूखा प्यासा लाइन में खड़ा देखा गया कि कहीं खाने के चक्कर मे मेरा नम्बर न निकल जाए लेकिन घण्टों इंतजार के बाद भी कुछ अन्यदाताओं को जब खाद नहीं मिल पाई तो उनके चेहरों पर उदासी व मायूसी देखी गयी वहीं कुछ अन्यदाताओं ने क्रय- विक्रय के कर्मचारियों के ऊपर चहेतों को खाद देने का आरोप भी लगाया। जबकि सरकार व शासन प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वुआई के पूर्व ही समस्त अन्य दाताओं को आवश्यकता के अनुसार खाद उपलब्ध आसानी से दिलवा देना चाहिए जिससे किसान अपने आने वाले कृषि कार्य को समय से पूर्व कर सकें।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh