Latest News / ताज़ातरीन खबरें

मक्के की बुवाई करके किसान अपनी आमदनी करें दुगुनी

अतरौलिया आज़मगढ़। मक्के की बुवाई करके किसान अपनी आमदनी करें दुगुनी। किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य खाद्य फसलों में धान गेहूं के साथ साथ मोटे अनाज में मक्के की खेती सम्मिलित किया जाए जिसका उपयोग करके लोग अपना स्वास्थ्य सही रख सकते हैं। अतरौलिया स्थित राजकीय कृषि बीज गोदाम पर किसानों की एक गोष्ठी के दौरान सहायक विकास अधिकारी कृषि अली अहमद अंसारी ने बताया कि किसान अपने उपयोग के लिए मोटे अनाज के साथ-साथ मक्के की खेती कर सकते हैं ।मक्के के उपयोग से जहां उनका स्वास्थ्य ठीक रहेगा तो वही आर्थिक लाभ भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि मक्के की खेती रवि, खरीफ एवं जायद तीनों समय में की जा सकती है। अगर मौसम अच्छा रहा तो तीनों फसलों की बुआई में मक्के का उत्पादन अच्छा होता है ।सहायक विकास अधिकारी ने बताया कि राजकीय कृषि बीज भंडार अतरौलिया पर मक्के का हाइब्रिड बीज उपलब्ध है।  जिस पर 90% अनुदान दिया जा रहा है जो भी किसान मक्के की खेती करना चाह रहे हैं राजकीय कृषि बीज भंडार अतरौलिया से मक्के का बीज प्राप्त कर सकते हैं।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh