Latest News / ताज़ातरीन खबरें
पत्रकार के दादी का निधन..... पत्रकार साथियों ने वक़्त किया शोक संवेदना
फरिहा/मुहम्मदपुर , आज़मगढ़। मुहम्मदपुर ब्लॉक क्षेत्र के पत्रकार राहुल पांडेय के दादी का बुधवार की सुबह निधन होने से क्षेत्र के पत्रकार मर्माहत है । बताते चलें के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के उत्तरगांवा गांव निवासी राहुल पांडेय पत्रकार की दादी लक्ष्मी देवी उम्र 99 वर्ष का बुधवार की भोर निधन में हो गया जिन का अंतिम संस्कार दुर्बासा स्थित घाट पर किया गया सूचना पर पत्रकार रामअवतार स्नेही, अशोक विश्वकर्मा ,अशोक मिश्रा ,अभिषेक उपाध्याय, आफताब आलम शिव लाल यादव आदि लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त किया ।
Leave a comment