Latest News / ताज़ातरीन खबरें

यूपी में आंधी-बारिश से लाखों की बिजली गुल, चार की मौत, कई घायल


लखनऊ। अवध के कई जिलों में रविवार रात एकाएक मौसम का मिजाज बदल गया। धूल भरी आंधी चलने के साथ ही कई जगह गरज-चमक के साथ बारिश हुई। इससे कहीं पेड़ तो कहीं पोल, टीनशेड, छप्पर आदि धराशाई हो गये। बहराइच में खराब मौसम के दौरान दीवार ढहने से चार लोगों की मौत हो गई जबकि पोल गिरने व तार टूटने से लाखों की आबादी को बिजली संकट का सामना करना पड़ा। मरने वालों में लखीमपुर खीरी के पिता-पुत्र शामिल हैं। बहराइच में भी एक महिला और बुजुर्ग की मौत हुई है।
बहराइच के मोतीपुर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत खैरी समैसा में शनिवार देर रात आई तेज आंधी में एक घर की कच्ची दीवार ढह गई। इससे घर में सो रही नसीर की पत्नी हमीदुल (32) की मलबे में दबकर मौत हो गई। वहीं, खैरीघाट थाना क्षेत्र के एडुकहा गांव में आंधी के दौरान पक्की दीवार ढहने से बुजुर्ग नान्हू (65) की मलबे में दबने से मौत हो गई। तेज आंधी से सैकड़ों पेड़ के साथ ही दर्जनों बिजली के पोल धराशायी हो गये। नवाबगंज-बहराइच मार्ग के किनारे नौबस्ता और रामनगर के पास तेज हवा में हाईटेंशन लाइन के चार पोल टूट गये। इससे सैकड़ों गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। फखरपुर क्षेत्र में तेज आंधी से केले की फसल नष्ट हो गई।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh