Latest News / ताज़ातरीन खबरें

बालू चोरी करते पकड़ाए तीन : दीदारगंज


दीदारगंज - आजमगढ़ :दीदारगंज थाना क्षेत्र के मीर अहमदपुर तिलक तिलक गांव स्थित निर्माणाधीन पंचायत भवन (दीदारगंज- सरायमीर मार्ग) के बगल में भवन के निर्माण हेतु ग्राम प्रधान संदीप यादव के द्वारा लगभग दो माह पूर्व सड़क के किनारे मोरंग बालू रखा गया था। रविवार 3 अप्रैल की रात लगभग पौने बारह बजे जब ग्राम प्रधान अपने सहयोगियों संग निमंत्रण से वापस आ रहे थे तो देखा कि पंचायत भवन के निर्माण के लिए रखे गए मोरंग बालू को कई अजनवी लोग बालू को ट्रक में लाद रहे थे। ग्राम प्रधान व उनके साथियों द्वारा पूछे जाने पर बालू लाद रहे  लोगों ने कहा कि हमारा बालू है इसलिए हम लोग लाद रहे हैं। रात में प्रधान और अन्य गांव के लोगों ने बालू लाद रहे तीन लोगों को पुलिस के हवाले कर दिये। सुबह थाना अध्यक्ष दीदारगंज मदन कुमार गुप्ता ने निर्माणाधीन पंचायत भवन के पास पहुंच कर बालू लादने में प्रयुक्त ट्रक तथा बालू का निरीक्षण किया। घटना के संबंध में ग्राम प्रधान संदीप कुमार यादव द्वारा लिखित सूचना दीदारगंज थाने में दे दी गई है। उपस्थित लोगों ने कहा कि ट्रक के नंबर प्लेट पर ग्रीस लगाकर नंबर छिपाया गया था जिससे की ट्रक के नंबर की पहचान ना हो सके। ग्राम प्रधान ने बताया कि इसके पहले भी सरिया की चोरी हो चुकी है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh