Education world / शिक्षा जगत

महाविद्यालय की पारदर्शी एवं नकलविहीन परीक्षा की छवि पर आंच नहीं आने दी जायेगी , प्राचार्य प्रो आर एन सिंह


कादीपुर/ सुल्तानपुर।  स्थानीय संत तुलसीदास पीजी कॉलेज कादीपुर के अवध विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बीए प्रथम वर्ष प्रथम सेमेस्टर एवं बैंक पेपर व बीसीए बीबीए की सकुशल सम्पन्न हो रही परीक्षाओ के सन्दर्भ में प्राचार्य प्रो आर एन सिंह ने कहा कि महाविद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के सहयोग से पारदर्शिता युक्त एवं नकलविहीन परीक्षा के लिए महाविद्यालय परिवार दृढ़संकल्पित है। अवध विश्वविद्यालय एवं सुल्तानपुर जनपद में नकलविहीन एवं पारदर्शी परीक्षा के लिए प्रख्यात महाविद्यालय की छवि पर किसी भी प्रकार आंच नहीं आने दी जाएगी। परीक्षा गोपनीय प्रभारी डॉ संजीव रतन गुप्ता , डॉ संजय सिंह व डॉ राजकुमार सिंह एवं चीफ प्राक्टर / आन्तरिक उड़ाकादल संयोजक डॉ मदनमोहन सिंह के नेतृत्व में डॉ हरेंद्र कुमार सिंह, डॉ समीर पाण्डेय ,डॉ नीरज तिवारी एवं डॉ बन्दना मिश्रा के सहयोग से परीक्षार्थियों की सघन तलाशी के बाद ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति प्रदान की जा रही है।

अवध विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित संकलन केन्द्र : संत तुलसीदास पीजी कॉलेज कादीपुर से सम्बंधित परिक्षेत्र के 31 महाविद्यालयों को संकलन केन्द्र प्रभारी डॉ जितेन्द्र कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में डॉ सुरेन्द्र प्रताप तिवारी के सहयोग से सुनिश्चित समय पर संत तुलसीदास पीजी कॉलेज कादीपुर,  स्व बीरेंद्र प्रताप सिंह स्मारक पी जी कालेज कुन्दा भैरवपुर नेमपुर , नवयुग पीजी कॉलेज रतनपुर बारीसहिजन, शिवनाथ वर्मा पीजी कॉलेज देवनगर, रोहित मेमोरियल पीजी कॉलेज, संकट मोचन महाविद्यालय दोस्तपुर, टीएच पीजी कॉलेज पलियगोलपुर, बाबा भोले मां पार्वती पीजी कॉलेज, कलावती गर्ल्स पीजी कॉलेज शाहपुर, एलना पीजी कॉलेज सेमरी, रामबरन पीजी कॉलेज विभारपुर, राममिलन मिश्र महाविद्यालय मोतिगरपुर, पं रामचरित मिश्रा महाविद्यालय पड़ेला, डॉ राजेन्द्र प्रसाद महाविद्यालय देवरपुर सरस्वती महिला महाविद्यालय कटसारी, शकुन्तला देवी महाविद्यालय पुनभीमपट्टी, मां सरयू देवी महाविद्यालय पाकड़पुर, जयबजरंग शिवगुलाम महाविद्यालय करौंदी कला, इशरावती देवी महाविद्यालय, बदली महाविद्यालय, रामहरख पीजी कॉलेज आदि को केन्द्र से  प्रश्न पत्र वितरण एवं उत्तर पुस्तिका संकलन का कार्य निष्पक्ष एवं पारदर्शिता पूर्व ढंग से सम्पन्न किया जा रहा है। महाविद्यालय परीक्षा केंद्र एवं संकलन केन्द्र से सम्बद्ध महाविद्यालयों की परीक्षाएं अभी 09 अप्रैल तक चलेगी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh