Education world / शिक्षा जगत

परीक्षा फल व अंक प्रमाण पत्र देख खिलखिलाए छात्र

फूलपुर स्थानीय कस्बा स्थित न्यू ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में परीक्षा फल व अंक प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें उत्कृष्ट नंबर लाने वाले छात्र छात्राओं को मेडल व शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख पूर्व प्रत्याशी सुरेंद्र बहादुर सिंह यादव व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मोहम्मद अजीम उपस्थित रहे कार्यक्रम में उन छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया जो अपने अपने क्लास में प्रथम स्थान अर्जित किए थे जिसमें दीपिका देवांश आराध्या सिंह आयुषी मोदनवाल साहिल चौहान यश विश्वकर्मा अनुप्रिया यादव पीयूष राय सौम्या सिंह riya Raj शुभम यादव दीक्षा सिंह प्रियांशी राय ansika Singh सम्राट यादव आशुतोष यादव सहित अन्य छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर सुरेंद्र यादव ने कहा कि स्कूल में इस प्रकार का आयोजन कर परीक्षा फल वितरण करने से अन्य छात्र-छात्राओं में उत्साह के साथ साथ अच्छे नंबर लाने की उनके अंदर सकारात्मक सोच की भावना जागृत होती है इस संदर्भ में चिकित्सा अधिकारी डॉ मोहम्मद अजीम ने कहा कि बच्चों में हमेशा प्रतिस्पर्धा की भावना से ही क्लास में अच्छे नंबर लाने की होड़ लगी रहती है अंत में विद्यालय के प्रबंधक chandrika प्रताप यादव ने कहा कि शिक्षा शिक्षक और शिक्षार्थी यह तीनों एक दूसरे के पूरक हैं इसके बिना शिक्षा का विकास होना असंभव है उन्होंने कहा कि बच्चे देश के धरोहर हैं इन्हीं में से कल बच्चे देश के उच्च पदों पर आसीन होंगे जिससे विद्यालय का नाम के साथ-साथ देश का नाम रोशन करने में सफलता अर्जित करेंगे उन्होंने अभिभावकों से बच्चों के अंदर शिक्षा के प्रति सदैव सजग रहने का अपील किया और कहा कि के बच्चों की प्रथम पाठशाला घर से ही प्रारंभ होती है इसमें माता-पिता का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान होता है तत्पश्चात विद्यालय में शिक्षकों को भी बच्चों के प्रति हमेशा सकारात्मक सोच के साथ उनके पठन-पाठन को विशेष रुप से ध्यान दें तभी बच्चों के अंदर शिक्षा के प्रति बच्चे जागरूक होंगे इस अवसर पर विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल sanjukta सामल दिलीप मिश्रा राजेश Sharma आनंद शुक्ल राजकुमार गौड़ रमाशंकर सिंह प्रिया जायसवाल priyanka जयसवाल ममता जयसवाल प्रियंका विश्वकर्मा सुष्मिता भारद्वाज श्वेता वर्मा सीमा पांडे shaba प्रज्ञा सोनम शुमैला romi विवेक तामांग आदि शिक्षकों का इस परीक्षाफल वितरण समारोह में बहुत ही सराहनीय योगदान रहा अंत में विद्यालय के प्रबंधक सभी अभिभावकों छात्र-छात्राओं के प्रति आभार प्रकट किया जो छात्र छात्राएं किन्ही कारणों से अपने कक्षा में कोई स्थान प्राप्त ना किए हो वह आगे भविष्य में अथक प्रयास करें और आने वाले दिनों में उनको भी इसी प्रकार से पुरस्कृत करके उत्साहवर्धन किया जाएगा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh