Latest News / ताज़ातरीन खबरें
हलवाई मोदनवाल समाज द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन
Mar 23, 2022
2 years ago
14.3K
फूलपुर। हलवाई मोदनवाल समाज द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मंगलवार शाम 8:00 बजे श्री संगत जी में फूलपुर हलवाई समाज के अध्यक्ष अभय सिंह लालू की अध्यक्षता में होली मिलन समारोह के कार्यक्रम में एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते हुए होली के व लोकगीतों पर कार्यक्रम में उपस्थित लोग जमकर झूमे ।
अपने लोक गायकी से दुष्यंत शुक्ला व मनोज मोदनवाल ने लोगों के बीच जमकर धमाल मचाया। राजेश मोदनवाल चूट्टूर अबीर गुलाल के साथ सब्जियों से बनी माला पहनाकर सभी का स्वागत किया। विष्णु मोदनवाल संचालन कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। कार्यक्रम के दौरान पारंपरिक पकवानों के साथ ठंडाई भी परोसी गई। इस मौके पर। चंदन, विजय, धर्मराज, हिमांशु मोदनवाल, जय प्रकाश, दशरथ, विंध्याचल हलवाई, मनोज, सुधीर रावत सहित आदि लोग थे।फूलपुर। हलवाई मोदनवाल समाज द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। https://t.co/7qE6JDjUyq pic.twitter.com/r8NRTOberE
— GGS NEWS 24 (@ggsnews24) March 23, 2022







































Leave a comment