हर्षोल्लास के साथ छात्रों ने खेली होली : न्यू ऑक्सफोर्ड स्कूल
फूलपुर। स्थानी कस्बा स्थित न्यू ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्कूल में छात्र छात्राओं ने होली का पर्व बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया और एक दूसरे को गुलाल अबीर भी लगाते हुए फिल्मी गीतों पर जमकर नृत्य किया इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक चंद्रिका प्रताप यादव ने होली के बारे में छात्रों को विस्तार से बताते हुए कहा कि एक बार हिरण्यकश्यप अपनी बहन होलिका को आदेश दिया कि वाह प्रहलाद को अपनी गोद में लेकर जलती हुई अग्नि में बैठ जाए जिससे उसके ही पुत्र पहलाद की मृत्यु हो जाए हिड़क कश्यप प्रह्लाद से बहुत जलता था क्योंकि प्रहलाद भगवान विष्णु के भक्त थे और हिरण्यकश्यप भगवान विष्णु को अपना शत्रु मानता था परंतु जब हिरण्यकश्यप की बहन होलिका ने प्रहलाद को अपने गोद में लेकर अग्नि में बैठ गई तो होलिका तो जल गई परंतु प्रह्लाद साफ साफ बच गए तभी से पूरे भारतवासी इस दिन को होली के पूर्व में सदियों से इसको एक पर्व के रूप में मनाते चले आ रहे हैं इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राएं एवं अध्यापक एवं अध्यापिका आएं भी एक दूसरे को गुलाल अबीर लगाकर होली की बधाई दिए।



Leave a comment