Latest News / ताज़ातरीन खबरें

कोचिंग संस्थान से रंगदारी मांगने वाला अभियुक्त गिरफ्तार : आजमगढ़

आजमगढ़ : वादी नीरज यादव पुत्र स्व. तीजू यादव ग्राम बेलवाना थाना बरदह द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दी कि उसके कोचिंग संस्थान मार्टीनगंज पर दो व्यक्ति हाथ में तमंचा लेकर फायरिंग करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे है तथा 5000 रूपये रंगदारी की मांग कर रहे है।
इस सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष मदन कुमार गुप्ता मय हमराह द्वारा मौके पर पहुचकर दोनो व्यक्तियो को पुलिस हिरासत में लेकर थाना स्थानीय पर 1.मु0अ0सं0 57/2022 धारा 307/386/504/506 भादवि अधि0, 2. मु0अ0सं0 58/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, 3. मु0अ0सं0 59/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। पूछताछ पर अभियुक्तों ने अपना नाम क्रमश: 1. प्रीत यादव पुत्र कृपाशंकर यादव ग्राम बनगांव थाना दीदारगंज जिसकी तलाशी से एक तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ तथा 2. आकाश राजभर पुत्र चन्द्रमणी राजभर ग्राम बनगांव थाना दीदारगंज बताया जिसकी तलाशी से एक चाकू बरामद हुआ। कडाई से पूछने पर अभियुक्त प्रीत यादव ने बताया कि मैं रंगदारी का पैसा कई दिनो से नीरज यादव से मांग रहा था लेकिन नीरज दे नही रहा था तो आज जान से मारने के नियत से आये थे लेकिन तमंचा मिस फायर हो गया। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हमलोग दुकानदारो से रंगदारी मांगकर शानो शौकत पूरा करते है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh