Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अंजान शहीद से हाजीपुर जाने वाला मार्ग पर करोड़ों रुपए की लागत पर भी खड़ा हुआ सवाल

बिलरियागंज / आजमगढ़ सगड़ी तहसील के अंजान शहीद से हाजीपुर जाने वाला मार्ग पर करोड़ों रुपए लगा कर सड़क बनाया गया जिसमें लोगों में खुशी का अंबार लग गया लेकिन यह सड़क अंजान शहीद से चुनहवा, रामगढ़ होते हुए बनकटा पहुंचा और छोटी सरयू नदी पार करने के  बाद लगभग एक किलोमीटर पर स्थित यह गड्ढ़ा बना हुआ है जिसमें आवागमन बाधित रहता है जब इसका पता किया गया तो पता चला कि यह सड़क बन रही थी जिसमें यह एक व्यक्ति की जमीन है जिसमें पी डब्ल्यू डी मुआवजा कम दे रहा था जिसमें जिसकी जमीन है उन्होंने मुकदमा दायर कर दिया जिससे यह सड़क कुछ दुरी तक रोक कर पीडब्ल्यूडी ने शुभारंभ करते हुए सपहा पाठक,बघावर ,होते हुए हाजीपुर बन्धे पर जोड दिया लेकिन सपहा पाठक और बनकटा के बीच में सड़क न बनने और पी डब्ल्यू डी द्वारा व्यकल्पिक मार्ग न बनाने से  भारी वाहनों का आवागमन बाधित रहता है केवल बाईक व खाली वाहन इस मार्ग से आते जाते हैं जिसमें लोगों बताया कि इस तरह से कई करोड़ों रुपए खर्च कर के भी कोई फायदा नहीं मिल रहा जिसमें लोगों जिलाधिकारी से इस मार्ग को सही कराने की मांग किया ताकि याता यात सुचारू रूप से चालू हो सके।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh