Latest News / ताज़ातरीन खबरें

कई गांव में शांति पूर्वक मतदान संपन्न, 6:00 बजे के बाद शराब पीने वाले लोगों की लगी लाइन


फूलपुर/ आजमगढ़/फूलपुर पवई विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का चुनाव कई गांव, शाह जेरपुर, नोनिया डी  टेउगा, बरौली सदरपुर बरौली, मानपुर, खोरासों शमशाबाद सतवा इया , तिवारी कला बेलमा खानपुर, नेवादा,  झा कहां, घी यहां,दस मडा, हथनोरा, मेज़वा, च मरा डी, मुंड यार, उदपुर, सुदनीपुर, चमावा, इट कोइया,  हेमई पुर, कोहड़ा, अंबारी दीदारगंज  भेड़िया, गद्दोपुर ,रामोपुर,गुवाई, जगदीशपुर सरायमीर, के गांव में बने पोलिंग बूथों पर पुलिस प्रशासन वह मिलिट्री के जवान विधानसभा चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराया गया इन सभी गांव के पोलिंग बूथों पर किसी प्रकार की कोई खामियां नहीं मिली, और मीडिया कर्मी हर पोलिंग बूथों पर जाकर हालचाल पूछते रहे कि कहीं किसी प्रकार की कोई शोर शराबा या फिर मतदान में हेराफेरी तो नहीं हो रही है लेकिन कोई खामियां नहीं मिली, जहां एक तरफ अंतिम चरण का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ तो वही सड़के वीराना लग रही थी
आपको बताते चलें कि जैसे 6:00 बजते ही सरकारी देसी शराब के ठीको पर धीरे-धीरे लाइन लगती गई, हालांकि इतना ज्यादा शराब खरीदने के लिए लोगों का भीड़ धीरे-धीरे इतना ज्यादा इकट्ठा हो गए थे कि जैसे एक तरफ चुनाव संपन्न हुआ और दूसरी तरफ सरकारी शराब के ठेकों पर चुनाव होना बाकी था,
शराब पीने वाले लोगों रही ता ता, ठेकेदार भीड़ देख रह गया दंग,
 देसी शराब खरीदकर ऐसे पी रहे थे जैसे मालूम पड़ रहा कि कई महीनों से इनको शराब नहीं मिला जब कई लोगों से हमने पूछा कहा  कि शराब पीने के लिए इतने उतावले क्यों हो रहे हो भाई तो शराब पीने वाले व्यक्ति का जवाब मिला की सर 2 दिनों से लगातार सरकारी शराब के ठेके बंद थे और हम लोग रोज के पीने वाले व्यक्ति हैं और जहां 2 दिनों से शराब के ठेका पर ताला लटक रहा था और चोरी-छिपे भी चुनाव के दौरान कोई ठेकेदार नहीं बेच रहा था जिससे आज ठीका खुल जाने से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल रहा एक तरफ लाइन की कतार शराब खरीदने के लिए लगी थी दूसरी तरफ पांव रखने की जगह नहीं बची थी जिसे ठेकेदार लोगों को देख दंग रह गया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh