Latest News / ताज़ातरीन खबरें

फूलपुर पवई में लोकतंत्र के महापर्व पर उत्साह, मतदाताओं ने शांति और उत्साह से किया मतदान

फूलपुर । फूलपुर पवई विधानसभा 349 पर मतदान शांतिपूर्ण रहा फिलहाल समाचार लिखे जाने तक कहीं से कोई बड़ी अप्रिय घटना घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई थी। सोमवार अंतिम चरण के मतदान में महिलाओं ने अपनी पूरी भागीदारी निभाते हुए पुरुषों का अनुपात में टक्कर दिया जबकि कहीं-कहीं मतदान में पुरुष वर्ग से महिलाएं आगे रही। ग्रामीण इलाकों में महिलाओं ने जहां बढ़ चढ़कर भाग लिया वही शहरी क्षेत्र नगर पंचायत में भी महिलाएं वोटिंग में आगे रही। सुबह समय से मतदान शुरू होने के उपरांत 11:00 बजे तक जहां लगभग 20 प्रतिशत मतदान हुआ था वही 12:00 बजे तक मात्र 5 परसेंट की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जबकि  1: 30 बजे तक इस विधानसभा के अलग-अलग भूतों पर मतदान प्रतिशत 40 से 50% तक होता हुआ देखा गया। हालांकि 3:00 बजे तक मतदान प्रतिशत इसी आंकड़े के इर्द-गिर्द घूमता रहा। तेज धूप के बाद थोड़ा छांव की प्रतीक्षा में लोग 4:00 बजे के बाद घर से निकले इस दौरान आखरी समय में लंबी कतारें पोलिंग बूथों पर लगते हुए देखी गई। पोलिंग बूथ पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन शक्ति से किया गया मतदाताओं को सैनिटाइजर ग्लव्स और मास्क निशुल्क उपलब्ध कराए गए। केंद्रीय व अन्य प्रदेश के पुलिस विभाग व अन्य रक्षा क्षेत्र से जुड़े जवानों ने सुरक्षा व्यवस्था देखने के साथ-साथ निष्पक्ष मतदान के लिए पूरा सहयोग करते देखे गए। मतदान स्थल पर भीड़ को नियंत्रित तो किया गया लेकिन मत दे स्थल पर जाने वाले विभिन्न मार्गों पर दल विशेष व प्रत्याशी विशेष लोगों का जमावड़ा देखा गया। इसी दौरान अंबारी के मुक्त चौक के एक पोलिंग बूथ पर पहुंचे बसपा प्रत्याशी शकील अहमद के कार को घेर कर समाजवादी समर्थक नारेबाजी करने लगे मौके की नजाकत देखते हुए शकील अहमद अपनी गाड़ी लेकर वहां से आगे बढ़ गए। कुछ स्थानों पर ड्यूटी वाह सुरक्षा व्यवस्था में लगे लोगों ने मतदान स्थल पर रात्रि में पहने हुई परेशानियों को गिनाया साथ ही जौमा बक्सपुर गांव के बूथ संख्या 323 व 324 के मद्दे स्थल का जगह कम होने से वहां व्यवस्था में लगे फोर्स व मतदान कर्मियों को भारी परेशानी का सामना उठाना पड़ा रात में सभी को खुले आसमान के नीचे जहां सोना पड़ा वही दिन में भी काफी परेशानियां उठानी पड़ी। मतदान के समय जहां मतदान परिसर में मतदाता को मोबाइल ले जाने पर पाबंदी थी तो वही मत दे स्थल से बाहर लगे सेल्फी पॉइंट पर गेट पर पुरुष व महिलाओं , प्रथम बार के मतदाताओं ने खूब सेल्फी ली वह उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया। मतदान में क्षेत्रीय प्रमुख नेताओं ने अपने-अपने बूथों पर मतदान किया फूलपुर देहात में अपने बूथ पर सपा के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव ने मतदान करते हुए कहा कि साइकिल की रफ्तार पूरे प्रदेश में रफ्तार पकड़ ली है उन्होंने कहा कि आगामी 10 मार्च को सपा की सरकार बनने जा रही है। तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी शाहिद शादाब ने भी मतदान किया। फूलपुर ब्लॉक प्रमुख रंजना यादव ने अपने ससुर सपा प्रत्याशी रमाकांत यादव के बड़े भाई लल्लन यादव के साथ मतदान किया। भाजपा प्रत्याशी रामसूरत राजभर, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी किरन जयसवाल, सहित प्रमुख प्रत्याशियों ने मतदान किया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh