Latest News / ताज़ातरीन खबरें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूक्रेन से लौटे छात्रों से मुलाकात की - लखनऊ

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूक्रेन से लौटे छात्रों से मुलाकात की। सीएम ने अपने सरकारी आवास पर जानकारी के मुताबिक 50 छात्रों से मुलाकात कर यूक्रेन के हालातों के बारे जाना। रूस के हमले के बाद यूक्रेन के हालात बिगड़ गए थे। इसमें बड़ी संख्या में यूपी समेत कई राज्यों के छात्र यूक्रेन फंस गए थे। इस दौरान डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहे।इस मौके पर सीएम योगी यूक्रेन से लौटे छात्रों का स्वागत करते हुए कहा क‍ि 2397 छात्र मेडिकल की पढ़ाई या अन्य कोर्स के यूक्रेन में थे। इसमें से अब तक 1400 बच्चों को सकुशल लाया जा चुका है। सीएम ने कहा क‍ि बाकी जो हजार बच्चे बचे हैं, उनको लाने के लिए भारत सरकार प्रयास कर रही है। आज भी कुछ लोग आ रहे हैं। वहीं सीएम योगी ने छात्रों के परिजनों को भी इस मुश्किल की घड़ी में धैर्य बनाये रखकर सरकार की कार्रवाई को समर्थन करने के लिए सराहा।

पीएम लगातार बैठके कर रहे - सीएम
छात्रों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने बताया क‍ि प्रधानमंत्री लगातार बैठकें कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने रूस के राष्ट्रपति और अन्य सम्बंधित से भी बातचीत किया है। सीएम ने कहा क‍ि यूक्रेन से सटे जितने भी देश हैं इन सभी जगह जितने भी भारत के एम्बेसी है। वो सक्रिय रूप से सहयोग करने का कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा क‍ि यूक्रेन में फंसे छात्रों को वापस लाने के लिये चार केंद्रीय मंत्री स्वयं वहां कैंप कर रहे हैं।

पीएम ने भी छात्रों से की थी मुलाकात-
हाल ही में यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर वाराणसी आये प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन से आये छात्रों से मुलाकात की थी। इस दौरान पीएम मोदी ने छात्रों से उनके हालचाल जानने के साथ ही यूक्रेन के मौजूदा हालातों के बारे में भी जानकारी ली थी। वहीं, यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को भारत लाने के लिये भारत सरकार की ओर से हर एक संभव प्रयास किये जा रहे हैं और अबतक बड़ी संख्या में यूक्रेन में फंसे लोग भारत सकुशल वापस लौट चुके है। वहीं, इसके लिये भारत सरकार ने ऑपरेशन गंगा भी चलाया है।

9454441081 हेल्पलाइन नंबर जारी-
वहीं, उत्तर प्रदेश के कई परिवार यूक्रेन में फंसे अपने बच्चों की सलामती के लिये सरकार से लगातार गुहार लगा रहे हैं। इसको लेकर प्रदेश सरकार की ओर से मदद के लिये 24×7 हेल्पलाइन नंबर 9454441081 भी जारी किया गया। साथ ही प्रदेश के जो भी लोग यूक्रेन में फंसे हैं उन तक सहायता पहुंचाने के लिए भारत सरकार एवं भारतीय दूतावास, कीव के समन्वय के लिए रणधीर प्रसाद आईएएस राहत आयुक्त एवं सचिव, राजस्व विभाग, उत्तर प्रदेश शासन को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh