भावनाओं के ज्वार में बहे कांग्रेस प्रत्याशी बहते आंसुओं के बीच मतदाताओं से सहयोग की ....
फूलपुर। भावनाओं के ज्वार में बहे कांग्रेस प्रत्याशी बहते आंसुओं के बीच मतदाताओं से सहयोग की अपील। 349 विधानसभा फूलपुर पवई से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी शाहिद शादाब ने रविवार को सुबह 7:00 बजे के करीब फेसबुक लाइव होते हुए लोगों से भावनात्मक अपील की। उन्होंने कहा कि आप लोगों के बीच से आए
हुए इस प्रत्याशी को दबाने का और झुकाने का हर संभव प्रयास कुछ रसूखदार प्रत्याशियों द्वारा किया जा रहा है। आंसुओं के सैलाब को रोकने का प्रयास करने के साथ ही अपनी बात को भी दृढ़ता से रखने का प्रयास करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्याशी ऐसा हो जो आपके बीच का हो जिसके इर्द-गिर्द बंदूकों का हथियारों का जखीरा ना जमा हो और जिसके सामने जिसके करीब बैठ कर आप अपनी बात रख सके और वह भी आप सभी के उन विषयों का हल निकाल सके जो विषय आपके जीवन को प्रभावित करते हैं। बीते महीनों में समाज सेवक की भूमिका बखूबी अदा करने वाले इस समय के कांग्रेसी प्रत्याशी शाहिद शादाब ने कहां की हमने करोना काल में गरीबी की विवशता को एक अंदर से महसूस किया है और यह एहसास उन लोगों को नहीं हो सकता जो बंदूकों के साए में और एसी रूम और गाड़ियों में बैठकर मात्र जाति बिरादरी की राजनीति करके सत्ता सुख भूख से चले आ रहे हैं। फिलहाल राजनीतिक समर में आशु के हथियार का प्रयोग विपक्षियों द्वारा बता कर शाहिद शादाब पर निशाना भी ताना जा रहा। लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी के बह रहे आंसुओं का क्या मोल मिलता है यह आने वाली 10 तारीख को ही पता चलेगा।
Leave a comment