Latest News / ताज़ातरीन खबरें
आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार किरन जायसवाल ने किया कस्बे व ग्रामीण इलाकों में जनसंपर्क मांगा क्षेत्र के विकास के लिए वोट
Mar 3, 2022
2 years ago
19.4K
फूलपुर आज़मगढ़ : फूलपुर पवई विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार किरन जायसवाल ने आज कस्बे व ग्रामीण इलाकों मे किया जोरदार संपर्क इस दौरान भारी संख्या में महिला पुरुस व हम उम्र के लोगों से मिल लिया आशीर्वाद तथा क्षेत्र के विकास के लिए मांगा चुनाव निशान झाड़ू के लिये वोट।इस बीच उन्होंने कहा की दिल्ली मे हुये विकास वहां मिल रही बेहतर व्यावस्था अगर उत्तर प्रदेश मे भी देखना चाहते है तो झाड़ू को वोट जरुर दें।चुनाव प्रचार के दौरन चुनाव प्रभारी डॉ सर्फूद्दीन सन्तोष जायसवाल शुभम यादव आदि लोग रहे मौजूद।








































Leave a comment