Latest News / ताज़ातरीन खबरें
दिव्यांग ने की आप की किरन जायसवाल के चुनावी कार्यालय उद्घघाटन : फूलपुर
Feb 28, 2022
2 years ago
9.7K
फूलपुर पवई विधानसभा क्षेत्र आम आदमी पार्टी उम्मीदवार किरन जायसवाल का तहसील मुख्यालय स्थिति चुनावी कार्यालय उद्घघाटन बड़े धूम धाम से हुआ उद्घघाटन किसी पूंजीपति व बहुबली ने नही ब्लकि दिव्यांग रवि राय ने किया।इस अवसर पर किरन जायसवाल ने कहा की आम आदमी पार्टी आम आदमी के साथ है हमने समाज मे जो उपेक्षित है उसके जरिये उद्घघाटन करवा कर उसी स्तर पर बढ़ने का कार्य किया है जो हमारी पार्टी का मिशन है।वही चुनाव प्रभारी डाक्टर सर्फूद्दीन आजमी ने कहा की अगर आम आदमी पार्टी की सरकार यूपी मे बनती है दिल्ली माडल यहां पर दिखना सुरु हो जायेगा।इस दौरान विधान सभा युवा मोर्चा अध्यक्ष शुभम यादव सन्तोष जायसवाल मुमताज मंसूरी सूरज यादव आकाश प्रजापति आदि पार्टी के नेता व कार्यकर्ता रहे मौजूद।







































Leave a comment