सपा जिलाध्यक्ष ने लिया बैठक : फूलपुर
फूलपुर। रणबहादुर यादव महाविधालय में रविवार को जिलाध्यक्ष हवलदार यादव की अध्यक्षता में सपा की बैठक हुई।
इसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को प्रदेश का सीएम बनाने का आह्वान रणनीति बनी।
सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आई पी सिंह ने कहा कि मैं फूलपुर पवई विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं की पीड़ा को समझता हूं।पार्टी हाई कमान ने जिस तरह से भी इस इलाके में टिकट देने का फैसला लिया है हमे उसे हर हालत में मानना है।हमे अखिलेश यादव और साइकिल को देखना है। कहा कि पूर्व विधायक श्याम बहादुर यादव ने अपने जान की बाजी लगाकर पार्टी को मजबूत किया है। यही वजह रही है कि अखिलेश यादव जी चुनाव बाद श्यामबहादुर को सम्मान देने का वादा किया है। ज़िलाध्य्क्ष हवलदार यादव ने कहा कि श्यामबहादुर का छात्र जीवन संघर्षों से जुड़ा रहा है।क्षेत्र में पार्टी को मजबूत किया है अब इस समय एक जुटता की जरूत है।राजनीति एक सेवा का मार्ग होता है।अब हमें क्षेत्र के अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत बनाना है।हमे आपसी मनमुटाव को खत्म करना चाहिये।आज के हालात को देखते हुए हमें सत्ता परिवर्तन को लेकर आगे आना है।सपा के हक मत करना है।इस दौरान पूर्व विधायक श्यामबहादुर ने सभी को आश्वास्त किया और एक जुटुता दिखाई। संचालन ओंकार यादव ने किया।
इस अवसर पर दिनेश यादव,विवेक सिंह,वासिमुद्दीन,जीतेन्द्र बहादुर सिंह, समर बहादुर यादव और काफी संख्या में कार्यक्रता मौजूद रहे।
Leave a comment