Latest News / ताज़ातरीन खबरें

स्टे आडर होने के बाउजूद विवादित जमीन पर एक पक्ष के लोग अपने दबंगई के...

फूलपुर तहसील क्षेत्र के खुरचन्दा गाँव मे बुधवार को एक विवादित जमीन की स्थगन आदेश का उल्लंघन कर रहे   व्यक्ति ने दबंगई के चलते अवरोध उत्पन्न कर रहा हैं मुकामी पुलिस पहुँचकर बता रही है जमीन पर जो भी फसल है उसे काट सकते है । मिली जानकारी के अनुसार पवई थाना के खुरचन्दा गांव में चार बीघे खेत मे, रेशमा देवी और शांती देवी को 2 फरवरी से स्टे मिल चुका है, जिसमें रेशमा के दो लड़के अपने हिस्से की जमीन पर एक किनारे मकान बनवाकर परिवार समेत रहते हैं। इनके मकान के पूरब ओर उत्तर तरफ आरजी संख्या 174 बरकबा 1740 हेक्टेयर है जिसमें रेशमा देवी और शान्ती देवी दोनो लोग हिस्सेदार हैं। इसी गाटा संख्या में प्रस्तावित है जिसमे गन्ना सरसों और आलू सहित कई और फसल है इस जमीन पर दीवानी न्यायालय में शांती देवी द्वारा मुकदमा दाखिल किया गया। जिस पर न्यायालय ने 2 मार्च तक अस्थाई स्थगन आदेश देते हुए दोनो पक्षों को यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है। लेकिन एक पक्ष ने तथ्यों को छिपाते हुए प्रशासन को बुलाकर गन्ने की कटाई करवा रहा है और दूसरे पक्ष को गाली और धमकी दे रहा है, जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पीड़िता ने स्टे से अवगत कराया। इसके बाद उन्होंने फसल को काटने की हिदायत देते हुए बताया कि फसल पर स्टे नही हुआ है स्टे केवल घर पर हुआ है जब कि माननीय न्यायालय स्पष्ट रूप से बताया है कि स्टे पूरे चार बीघे पर है जिसमें गन्ना सरसो आलू ट्यूबल मकान को पूरी तरह इंगित किया गया है।उसके बाद भी यह कार्यवाही हुई ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh