Latest News / ताज़ातरीन खबरें

खुरासन (फूलपुर)रेलवे स्टेशन पर RPF की पुलिस चौकी की मांग

फूलपुर आजमगढ़ : स्थानीय रेलवे स्टेशन खुरासन रोड पर पुलिस चौकी स्थापित करने की माग वर्षो से क्षेत्र वासी कर रहे लेकिन आज तक मांगे पूरी नही हो सकी है ।
स्थानीय तहसील क्षेत्र का रेलवे स्टेशन खुरासन रोड ग्राम सभा उद्पुर मे स्थापित है ।इस रेलवे स्टेशन पर कई एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव होता है ।जिसमे दिल्ली मुम्बई गुजरात आदि बड़े शहरों के लिए ट्रेन रुकती है । बड़े शहरों से आना जाना लगा रहता है ।कई एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव है ।देर सबेर ट्रेनों का आना जाना लगा रहता है जिससे अक्सर यात्रीगण रात्रि के समय स्टेशन पर रुकते है ।जिसमे से उतरने वाले यात्री रात्रि काल मे भयभीत रहती है ।चोर उचक्कों से खासकर महिलाओ के साथ यात्रा करने वाले ससनकित रहते है ।वही रात्रि कालीन ट्रेनों को पकड़ने के लिए प्लेट फार्म पर यात्री इंतजार करते है ।जिनके मन मे सदैव भय बना रहता है ।दिन में कैफियात और गोदान एक्सप्रेस ट्रेनों पर अपने शुभ चिंतकों को ट्रेन पर बैठाने के लिए आने वालों की एक्सप्रेस ट्रेनों पर उतरने चढ़ने के दौरान बिवाद की स्थित में कोई पुलिस बल ना होने के कारण बिवाद बढ़ जाता है ।स्थानीय पुलिस बल को मौके पर पहुचना पड़ता है ।जिला मुख्यालय पर बने रेलवे थाने के सिपाही भ्रमण पर निकलते है ।तो गोदान या पैसेंजर से आते है और पुनः गोदान आदि ट्रेन से वापस हो जाते है ।यही नही घटना दुर्घटना पर रेलवे स्टेशन खुरासन रोड के स्टेशन अधीक्षक या जिम्मेदार कंट्रोल रूम को अवगत कराते है फिर कार्यवाही होती है ।क्षेत्र वासी अनूप मौर्य,मनोज, सन्देश, हिफजुर्रह्मान, शिव पूजन यादव, गोविंद मोदनवाल, दीपक मोदनवाल ,अरबिंद यादव, चन्द्रभान यादव, बतीस यादव ,मो फैसल ,बिकास सिह ,चन्देल राम, अवतार सिह ,सन्तोष सिह, राजेश पाण्डे ,चन्द्रमौलि पाण्डे ,आनन्द पाण्डे,गोविन्द यादव ने रेल मण्डल प्रबंधक से पुलिस चौकी स्थापित करने की माग पुनः किया है ।इस सम्बंध में खुरासन रोड रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक उमेश कुमार से पूछने पर बताया गया कि पुलिस चौकी होना बहुत ही ज्यादा आवश्यक है ।सुरक्षा की दृष्टि से खासकर रात्रि के समय अक्सर दिक्क्क्त होती है ।अराजक तत्वों का आना जाना होता है ।प्लेट फार्म पर वाइक से घूमते है ।जिन्हें रोकने और पूछताछ करने की जरूरत होती है फिर शंका होने पर स्थानीय पुलिस को सूचित करना पड़ता है ।रेलवे की भूमि पर लगे बृक्ष आदि को काट लिया जा रहा है ।सुरक्षा में रेलवे पुलिस बल स्थायी रूप से नियुक्ति अति आवश्यक है ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh