आचार संहिता का खुलेआम मनबढो ने किया उल्लंघन ,टेंपो चालक से युवक ने की मारपीट
आजमगढ़ फूलपुर/के माहुल मोड़ पर खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन टेंपो चालक से कुछ मन बढ़ व्यक्तियों ने जमकर की मारपीट, मामला खुलकर सामने आया रात 7:30 बजे जहां एक तरफ विधानसभा चुनाव कुल संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से व्यस्त नजर आ रही है तो वहीं शादी विवाह का सिलसिला जोरों शोरों पर चल रही है माहुल मोड़ पर लग्न की गाड़ियों का लंबी लाइन लग गया और पूरा रोड जाम से जूझ गया और माहुल की तरफ से आ रहा टेंपो चालक ने खड़ी बोलेरो में हल्का फुल्का साइट लग जाने से गाड़ी में सवार बारातियों ने टेंपो चालक से विवाद करने लगे और तो और मारपीट की नौबत आ गई लेकिन टेंपो चालक कि कोई गलती नहीं बताई गई जहां एक तरफ दूसरे पक्ष के लोगों ने टेंपो चालक की धुनाई कर दी जबकि टेंपो चालक वजीराबाद का बताया जा रहा है और कुछ मुस्लिम के लोगों से विवाद शायद पहले का था इसी बात में टेंपो चालक को मुस्लिम के लोगों ने गाली गलौज काफी हंगामा खड़ा कर दिया चौराहा पूरी तरह से लोगों से भरा दिखाई दिया वही गाड़ियों की लंबी कतार से आने जाने वाले लोगों के लिए बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ा बताया जाता है कि टेंपो चालक ने पहले किसी एक युवक को मारा पीटा था और दूसरे पक्ष के लोगों ने टेंपो चालक से वार्तालाप के दौरान टैंपू को दूसरी जगह खड़ा करके टेंपो चालक को मारने पीटने लगे जिससे टेंपो चालक अपनी जान बचाते हुए भाग निकला लेकिन वही कुछ मन बढ़ युवकों ने गाली गलौज शोर शराबा करते हुए टेंपो चालक को जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे , लेकिन अभी बात का खुलासा नहीं हो पाया की मारने पीटने वाले युवक गाली गलौज करने वाले युवक कुछ नोनिया डी के बताए गए तो कुछ नेवादा के बताए गए और टेंपो चालक वजीराबाद का बताया गया
लेकिन मारपीट करने वाले युवक की पहचान नहीं हो पाई बताया जाता है कि आधे से ज्यादा लोग नशे की हालात में पाए गए और नशे की हालत में जमकर हंगामा खड़ा कर दिया लगभग 20 मिनट तक शोर शराबा गाली गलौज देते रहे हालांकि कुछ देर के बाद मामले को शांत कराया गया और ज्यादा विवाद ना हो लोगों ने समझा-बुझाकर दोनों पक्षों को अलग किया गया।
Leave a comment