सपा और भाजपा के समर्थक आपस में भिड़े : मेरठ
मेरठ। जनपद के किठौर विधानसभा सीट पर फर्जी वोटिंग कराने को लेकर समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों के बीच आपस में तकरीबन 1 घंटे तक तीखी झड़प चलती रही। दोनों पक्षों के समर्थक पोलिंग बूथ के बाहर ही आपस में भिड़ गए।
पुलिस ने डंडे फटकारकर दोनों पक्षों के लोगों को खदेड़कर बाहर निकाला। समाजवादी पार्टी के समर्थकों ने इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग को किए जाने की बात कही है।
बृहस्पतिवार को जनपद मेरठ की किठौर विधानसभा सीट के गांव भडौली में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के समर्थक एक दूसरे के ऊपर फर्जी वोट डलवाने का आरोप लगाते हुए एक दूसरे के आमने-सामने आ गए।
व्यवस्था बनाने के लिए वहां पर लगी पुलिस ने पोलिंग बूथ के पास खड़े हुए दोनों पक्षों के लोगों को 2 मीटर दूर जाने को कहा। लेकिन पुलिस के कहने के बावजूद भी दोनों पार्टियों के समर्थक वहां से नहीं हटे। जब दोनों के बीच झड़प चलती रही तो पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को वहां से खदेड़ा।
बताया जा रहा है कि प्राथमिक विद्यालय भडौली के बूथ के बाहर हुए इस घटनाक्रम के बाद पुलिस ने डंडे फटकार कर नेताओं को दूर तक दौड़ाया। उधर भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों ने कहा है कि हमें यहां से भगाने का काम किया जा रहा है और बाहुबल के सहारे वोट डलवाए जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि किठौर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा एमएलए सतबीर त्यागी एक बार फिर से चुनाव मैदान में हैं जबकि गठबंधन की ओर से पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर को समाजवादी पार्टी की ओर से टिकट देकर मैदान में उतारा गया है। कांग्रेस इस सीट पर बबीता गुर्जर को टिकट देकर चुनाव लड़ा रही है।
Leave a comment