Latest News / ताज़ातरीन खबरें

आय से अधिक संपत्ति के मामले में लिपिक पर गिर सकती है गाज : अम्बेडकरनगर

अम्बेडकर नगर उत्तर प्रदेश :जनपद के नगर पालिका परिषद जलालपुर मे तैनात एक लिपिक कर्मचारी पर आय से अधिक संपत्ति का मामला होने के संदेह में घसियारी टोला जलालपुर निवासी हाजी तफ्सील अहमद पुत्र स्वर्गीय सोहेल अहमद पुत्र स्वर्गीय सोहेल अहमद विगत 30 सितंबर 2020 को जन सूचना अधिकार के तहत प्रधानमंत्री सहित संबंधित अधिकारियों को कार्यरत लिपिक अधिकारी राम प्रकाश पांडे पुत्र बुदेश पांडे निवासी ग्राम बरियावन जिला संतकबीर नगर के विरुद्ध शिकायती पत्र भेजकर जांच की मांग की थी प्रार्थी ने राम प्रकाश पांडे पर यह भी आरोप लगाया कि किसी भी साधारण कार्य के लिए रुपए की मांग करते हैं और ना देने की दशा में अशब्द का भी प्रयोग करते हैं यही नहीं अवैध कमाई के बल पर जलालपुर से लेकर लखनऊ तक कई जमीनें खरीद चुके हैं जो एक बड़ी संपत्ति के रूप में है जलालपुर देहात में 1427. 1432. 00432. 434. ग्रामसभा बड़ा गांव में 01112. 1423. 1428. 1301. खाता संख्या जैसे कई फसली भूमि खरीद रखी है जोकि आय से अधिक संपत्ति होने का अपने आप में एक प्रमाण है अभी हाल ही में राम प्रकाश पांडे के द्वारा लिखित रूप से डेढ़ एकड़ भूमि खरीदे जाने की बात सामने आई है जिस पर दर्शाया गया है कि यह जमीन उन्होंने अपने 11 महीने के रुके हुए वेतन से लिया है अब सवाल यह उठता है कि 11 महीने का कितना वेतन हो जाएगा जबकि वर्तमान में देखा जाए तो राम प्रकाश पांडे का वेतन लगभग 45687 सी रुपए है इस तरह से यह साफ जाहिर होता है कि आय से अधिक संपत्ति का मामला है जिसमें इन को बचाने के लिए कुछ अधिकारी भी चोर चोर मौसेरे भाई की तरह नजर आ रहे हैं प्रार्थी ने फिलहाल अब तक के हुए इस जांच के मामले से संतुष्टि जाहिर किया है


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh