अस्थायी आढ़ती नही हटाये जाय : भाजपा लालगंज
लालगंज आजमगढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष लालगंज के नेतृत्व में लालगंज सब्जी अढतिया तहसीलदार लालगंज से मिलकर दीपावली व छठ पूजा को ध्यान मे रखते हुए अस्थाई सब्जी मण्डी को 30 अक्टूबर तक न हटाने की बात कही । नगर पंचायत कटघर लालगंज के हनुमानगढ़ी परिसर स्थित अस्थाई सब्जी मंडी में महंत शिवप्रसाद दास (फलाहारी बाबा) ने एक सप्ताह पूर्व ताला बन्द कर दिया था । जिससे सब्जी के अढ़तिया व फुटकर विक्रेता परेशान हो गये । तथा अपने कच्चे माल के नुकसान की बात कहकर तहसील प्रशासन से गुहार लगायी । उपजिलाधिकारी पंकज श्रीवास्तव , क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज रघुवंशी के आश्वासन पर हनुमानगढ़ी के महंत शिवप्रसाद दास फलाहारी बाबा ने एक सप्ताह का मौका दिया था । शनिवार को समय समाप्त हो जाने के बाद सब्जी मंडी के लिए जगह न मिलने पर सब्जी मंडी के अढतिया व फुटकर विक्रेताओं ने दीपावली व छठ त्यौहार को ध्यान मे रखते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष लालगंज के नेतृत्व में तहसील प्रशासन से 30 नवम्बर तक का मौका मांगा । इस अवसर पर योगेन्द्र राय भाजपा जिलाउपाध्यक्ष , अशोक अस्थाना , कान्ता सोनकर , लल्लन सोनकर , सभासद कृष्ण कुमार मोदनवाल , सभासद सुनील सोनकर , सभासद जितेन्द्र चौरसिया , भरत सोनकर , धर्मेन्द्र सोनकर , कृष्ण कुमार सोनकर , प्रदीप जायसवाल सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।
Leave a comment