Latest News / ताज़ातरीन खबरें

हजारों लोगों को फोन के माध्यम से सफाईकर्मियों ने किया जागरूक

अम्बेडकरनगर : नए वेरिएंट के कोविड बीमारी से बचाव के लिए वैक्सीन कितना प्रभावशाली है लेकिन ब्लाक जहाँगीरगंज के दर्जन भर सफाई कर्मी व्यक्तिगत रूप से लोगो से सम्पर्क कर और फोन कर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक कर रहे हैं । मालूम हो कोरोना महामारी को भगाने के लिए सरकार ने फ्री में वैक्सीन लगाने का अभियान चला रखा है फिर भी गाँवो में अधिकांश लोगों को वैक्सीन नही लगी हुई है ।कुछ लोगो ने वैक्सीन की पहली खुराक लेने के बाद दूसरी खुराक नही ली है ऐसे सभी लोगो को दर्जन भर सफाई कर्मी व्यकिगत रूप से फोन कर उन्हें वैक्सीन लेने की सलाह दे रहे हैं । जहाँगीरगंज ब्लाक के सफाई कर्मचारी अनिल कुमार, दिलीप कुमार, रमेश कुमार, वीरेन्द्र प्रताप, अमरेश कुमार, रामअचल, दिनेश कुमार, विजयसेन स्वास्थ्य विभाग से उपलब्ध कराई गई लिस्ट को देखकर जिन्होंने पहली खुराक ली है उनसे दूसरी खुराक लेने और बूस्टर डोज लेने के लिए जागरूक कर रहे हैं।सफाई कर्मचारी रमेश कुमार ने बताया कि बीते दिनों से अब तक लगभग डेढ़ हजार लोगों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर या फोन कर वैक्सीन लेने के लिए लोगो को जागरूक किया गया है ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh