Latest News / ताज़ातरीन खबरें

राष्ट्रीय गौरव व प्रेरणास्रोत है स्वामी विवेकानंद - अमरीश मिश्रा

कादीपुर सुल्तानपुर ।राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद इंटरमीडिएट कॉलेज हरीपुर में युवाओं ने देश की एकता अखंडता का लिया संकल्प,युग नायक स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर क्षेत्र के स्वामी विवेकानंद इंटरमीडिएट कॉलेज हरीपुर में बच्चों ने निबंध व भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मनाए जा रहे स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर छुट्टी तथा कोरोना के प्रभाव के चलते शोभायात्रा, दौड़ प्रतियोगिता व अन्य आयोजन नहीं हो सका बावजूद इसके विद्यालय में उपस्थित सैकड़ों बच्चों ने स्वामी विवेकानंद के पद चिन्हों पर चलने की शपथ ली। उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए पूर्व प्रवक्ता रामलाल गुप्ता ने कहा कि देश की एकता, अखंडता व विश्व मानचित्र पर भारत को पुनर्स्थापित करने का कार्य स्वामी विवेकानंद जी ने किया। श्री गुप्ता ने कहा कि युवाओं को चाहिए कि वह स्वामी विवेकानंद के पद चिन्हों पर चलते हुए समाज व राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान प्रदान करें। छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रवक्ता हरीराम दूबे ने कहा भारत की सनातन संस्कृति तथा वेद वेदांत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने का कार्य स्वामी विवेकानंद जी ने किया। विद्यालय प्रबंधक अमरीश मिश्रा ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को शिकागो धर्म संसद व स्वामी विवेकानंद के जीवन की विभिन्न घटनाओं पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को आगे बढ़ने की सीख दी। प्रधानाचार्य शिवकुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जीव सेवा को ही ईश्वर सेवा मानते थे तथा शिव ज्ञान से जीव सेवा की बात करते थे। उन्होंने कहा कि संपूर्ण विश्व में स्वामी विवेकानंद की बुद्धिमत्ता व उनकी दूरदर्शी सोच को न केवल सराहा बल्कि उसे आत्मसात कर निरंतर उन्नति के पथ पर अग्रसर हो रहे हैं। इस अवसर पर भाषण व निबंध प्रतियोगिता में सौरभ कुमार, आदित्य मिश्रा, प्रांशु यादव, वंदना, रिशु यादव, सौम्या यादव आदि का बेहतरीन प्रदर्शन रहा। इस अवसर पर आलोक कुमार बब्लू, राकेश कुमार, हरिराम यादव, अन्तिम मिश्रा, नीरज पांडे, दीपेश सिंह, मुकुल कुमार, उपेंद्र तिवारी, विनोद तिवारी, आशीष मिश्रा, रितेश यादव, मोहित तिवारी आदि मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh