Latest News / ताज़ातरीन खबरें

भूमि विवाद में ओलमा कौंसिल के प्रदेश उपाध्यक्ष सहित कई पर केस : खुटहन

खुटहन जौनपुर 7 जनवरी : पटैला गांव में गुरुवार को भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने होली मां काउंसिल के प्रदेश उपाध्यक्ष वह 5 लोगों के नामजद व दर्जनभर अज्ञात लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है

बता दें कि उक्त गांव निवासी रमेश मौर्या का आरोप है कि वह अपने आवास के सामने गुरूवार को ट्रैक्टर से मिट्टी गिरवा रहा था। तीसरी बार ट्रैक्टर मिट्टी उतार रहा था कि तभी वहां पहुंचे इसी गांव निवासी व ओलमा कौंसिल के प्रदेश उपाध्यक्ष शहाबुद्दीन, मोहम्मद अकरम, मिथुन, शकील और सिंपी के अलावा दर्जन भर अज्ञात लोग मिट्टी गिराने से मना करने लगे। आरोप है कि वे देशी तमंचा लहराते हुए धमकी देने लगे। रमेश का आरोप है कि वह डर कर दूर भाग गया। उक्त लोग घर में घुसकर उनकी भाभी प्रेमलता देवी को पीटकर घायल कर दिए। इस संबंध में शहाबुद्दीन का कहना है कि मारपीट और तमंचे का आरोप निराधार है। विवादित भूमि में मिट्टी गिराने से मना करने पर ऐसा षड़यंत्र किया जा रहा है। वहीं पुलिस उलेमा काउंसिल के प्रदेश उपाध्यक्ष सहित पांच नामजद व दर्जनभर अज्ञात लोगों के ऊपर घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर द दी है.


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh