50 प्रतिशत महिलाओं और युवाओं को टिकट देगा राष्ट्रीय परिवर्तन दल – डीपी यादव
यूपी विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय परिवर्तन दल चलायेगा 1 करोड़ लोगों को जोड़ने के लिये प्रारम्भिक सदस्यता अभियान उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी राजनैतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में राष्ट्रीय परिवर्तन दल ने भी लखनऊ के प्रेस क्लब में आयोजित बैठक में आगामी चुनाव को लेकर रणनीति बनाई और अपनी तैयारियों को लेकर चर्चा की ।
गठबंधन के सवाल पर जवाब देते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महा सचिव, उत्तर प्रदेश संगठन प्रभारी सुभाष यादव ने कहा कि सामान्य विचारधारा वाले दलों से गठबन्धन किया जा सकता है।
इस बैठक में पार्टी के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष डीपी यादव को राजनीतिक षड़यन्त्र के तहत फसाये जाने की निन्दा की तथा सभी आरोपों से बेकसूर हो जेल से रिहा होने पर भारतीय न्याय व्यवस्था पर विश्वास व्यक्त करते हुये न्यायालय का आभार व्यक्त किया ।।
Leave a comment