Politics News / राजनीतिक समाचार

नेताओं के दल बदलने को लेकर, बसपा सुप्रीमो, ने सपा प्रमुख को क्या कह डाला...

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को महज, चार महीने बाकी है, ऐसे समय में, सियासी हवाओं का रुख देखकर, नेता पाला बदलकर नए सियासी ठिकाने तलाश रहे हैं बीते दिनों बसपा के कई पूर्व नेता समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं कल भी बसपा के दो पूर्व कद्दावर नेता लालजी वर्मा और रामअचल राजभर ने सपा का दामन थामा है, इसी कड़ी में बसपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को आगाह किया है रविवार को बसपा प्रमुख ने ट्वीट करके कहा, 'बीएसपी व अन्य विरोधी पार्टियों के भी निष्कासित किए गए लोगों को सपा में शामिल किये जाने से इस पार्टी का कुनबा व जनाधार आदि बढ़ने वाला नहीं है बल्कि इससे यह और भी घटता व कमजोर होता चला जाएगा उन्होंने आगे कहा कि 'सपा को यह मालूम होना चाहिये कि ऐसे स्वार्थी व दलबदलू किस्म के लोगों को लेने से, इनकी खुद की अपनी पार्टी में टिकटार्थी लोग अब बहुत गुस्से में हैं, जो ज्यादातर बसपा के सम्पर्क में हैं, वैसे भी वे चुनाव में अन्दर-अन्दर इस पार्टी को काफी नुकसान पहुंचाने वाले हैं लेकिन बसपा के लोग ऐसे में दूसरी पार्टियों के विधायकों व अन्य लोगों के टिकट कटने पर उन्हें अपनी पार्टी से टिकट दिलवाने से ज़रूर परहेज़ करें तथा उनके स्थान पर अपनी पार्टी के लोगों को ही टिकट देने पर ज्यादा ज़ोर दें तो यह उचित होगा,


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh