आज बीकेटी के चिनहट क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया
लखनऊ : आज दिनांक 01-11-2021, दिन सोमवार को शाम 7:30 बजे चिनहट क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया । जिसमें मुख्य अतिथि बीकेटी विधायक अविनाश त्रिवेदी तथा भाजपा चिनहट मंडल अध्यक्ष कमल पांडे की उपस्थिति रही। कार्यक्रम तिवारी मार्केट सतरिख रोड स्थित पोस्ट ऑफिस के सामने युवा भाजपा नेता विनोद तिवारी के द्वारा संचालित करवाया गया जिसमें तमाम लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। विधायक अविनाश त्रिवेदी ने बेबी खान को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीकेटी विधायक अविनाश त्रिवेदी के अलावा भाजपा चिनहट मंडल अध्यक्ष कमल पांडे, चिनहट महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष अनुराधा जयसवाल, युवा भाजपा नेता विनोद तिवारी, आशीष पांडे, युवा भाजपा नेता हरीश अवस्थी, वीरेंद्र शुक्ला, केडी त्रिपाठी, सहित तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
विधायक अविनाश त्रिवेदी ने बताया कि तेजी से लोग भाजपा की कार्यशैली से प्रभावित होकर पार्टी से जुड़ रहे हैं, मंडल अध्यक्ष कमल पांडे ने बताया कि पार्टी के द्वारा चलाई जा रही सार्थक नीतियों से प्रभावित हैं लोग और लगातार भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।
Leave a comment