भासपा-सपा के गठबंधन से पूर्वांचल का बढ़ा राजनैतिक तापमान पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा
मऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के सपा मुखिया से मुलाकात और गठबंधन के संकेत के बाद से ही संपूर्ण पूर्वांचल का राजनैतिक तापमान बढ़ गया है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के 19वें स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष्य में 27 अक्टूबर को रतनपुरा विकासखंड के हलधरपुर के पास गहनी मोङ स्थित एक विशाल मैदान में बड़े कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी अंतिम दौर में है। इस कार्यक्रम के लिए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय, प्रदेश एवं जनपद सहित ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी दिन रात एक कर के कार्यक्रम स्थल पर अधिक से अधिक लोगों को पहुंचाने हेतु प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए जहां राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र राजभर गांव गांव में नुक्कड़ सभा करके लोगों को इस महापंचायत में शरीक होने के लिए जागरूक कर रहे हैं और अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपने हक और हुकूक की लड़ाई को मजबूत करने की अपील कर रहे हैं साथ ही समय-समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर उसका जायजा भी ले रहे हैं वही प्रदेश और जनपद स्तर के सैकड़ों नेता भी इस महापंचायत को सफल बनाने के लिए गांव-गांव में पहुंचकर जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं और लोगों को जागरुक कर रहे हैं। 27 अक्टूबर को सुभासपा के स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित महापंचायत के इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आने की प्रबल संभावना है और इसको लेकर भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है और वह मैदान को खचाखच भरना चाहते हैं। यही नहीं दो दलों के इस मेल से समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा के बाद आज सुभासपा सुप्रीमो एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने जहां कार्यक्रम स्थल पर स्वयं पहुंचकर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया वहीं पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव एवं पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री अरविंद राजभर ने भी कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और तैयारी में लगे नेताओं को अपेक्षित सुझाव एवं निर्देश भी दिए। हलधरपुर के पास स्थित इस विशाल मैदान में तैयारियों का जायजा लेने के पश्चात सुभासपा सुप्रीमो ओमप्रकाश राजभर ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी के सरकार की नीतियों से एवं कारनामों से पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है और भाजपा सरकार को पूरी तरह उखाड़ फेंकने के मूड में है। श्री राजभर ने कहा कि अति पिछड़ों एवं अति दलितों की लड़ाई को मंजिल तक पहुंचाने के लिए ही हमने समाजवादी पार्टी से हाथ मिलाया है और आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा का पूरी तरह सफाया तय है। गठबंधन में सीटों और भागीदारी संकल्प मोर्चा के घटक दलों ने नेताओं की कार्यक्रम में उपस्थिति के बाबत सुभासपा सुप्रीमो ने बताया कि थोड़ा सा इंतजार करिए और 27 अक्टूबर को इसी मंच से हम सारी बातो से हम परदा हटा देंगे । 27 अक्टूबर को ही महापंचायत में सब तय हो जाएगा और सबको लगने भी लगेगा कि पूर्वांचल से भाजपा पूरी तरह साफ हो गई। इस दौरान सुभासपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मऊ सदर से प्रत्याशी रहे महेंद्र राजभर, राष्ट्रीय सचिव संतोष पांडेय, राष्ट्रीय सचिव शक्ति सिंह, प्रदेश महासचिव शिवेंद्र बहादुर सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह, अनिमेष सिंह, लालजी राजभर, रामजीत राजभर, रामनिवास राजभर, अवनीश पांडेय,रमेश सिंह आदि लोग उपस्थित थे।
Leave a comment