Politics News / राजनीतिक समाचार
रामलला का आशीर्वाद लेने बाद चुनावी समर का बिगुल फूकेंगे "राजा भैया"
Aug 31, 2021
3 years ago
16.7K
प्रतापगढ़ : जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी की जनसेवा संकल्प यात्रा प्रतापगढ़ से अयोध्या के लिए रवाना। शहर में तमाम जगह राजा भैया का उनके समर्थको और कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत, जनसेवा संकल्प यात्रा की खुद अगुवाई कर रहे कुंडा के विधायक व जनसत्ता दल के मुखिया रघुराज प्रताप उर्फ राजा भैया। जनसत्ता दल को प्रतापगढ़,सुल्तानपुर मिला आपार जनसमर्थन। सैकड़ो गाड़ियों के काफिले के बीच बाजार में रुक-रुक पार्टी के लिए जनसमर्थन माँग रहे "राजा भैया"। जनसत्ता दल के कार्यकर्ताओं के साथ एमएलसी अक्षय प्रताप उर्फ गोपाल भी यात्रा में हुए है शामिल।
राजा भैया का बयान
- पार्टी के गठन के बाद लखनऊ में आपार जनसमर्थन मिला था।
- पार्टी के नीतियों और सिद्धांतों को लेकर यह यात्रा हम लेकर निकले है।
- रामलला के दर्शन के बाद प्रदेश के सभी जिले में ये यात्रा होती रहेगी।
- हम किसी का समीकरण बनाने और बिगड़ने के लिए जनसेवा संकल्प यात्रा लेकर नही निकले है।
- प्रतापगढ़ में जन्म ली पार्टी का जितना विस्तार होगा जिले के लिए गर्व की बात होगी।
Leave a comment