Politics News / राजनीतिक समाचार
दिल्ली में अमित शाह व जेपी नड्डा ने यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार पर सीएम योगी से की चर्चा
दिल्ली : उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने मिशन मोड पर तैयारियां शुरू कर दी हैं, दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर यूपी विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ी बैठक हुई। बीते बुधवार को हुई इस बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बड़े नेता शामिल हुए। बैठक में मंत्री मंडल विस्तार, विधान परिषद के नामों समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। सूत्रों के मुताबिक साढ़े तीन घंटे तक चली बैठक में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हुई चर्चा।
बैठक में विधान परिषद 4 सीटों पर नामों को लेकर मंथन हुआ, जिसमें निषाद पार्टी के संजय निषाद, जितिन प्रसाद, अपना दल से भी नाम को लेकर भी चर्चा हुई है। इसके अलावा प्रधानमंत्री और केंद्रीय नेतृत्व के उत्तरप्रदेश में दौरों को लेकर हुआ रोडमैप तैयार। संगठन के आगामी कार्यक्रम और विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव और प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि बैठक में कई मुद्दों पर सहमति बन गई है।
Leave a comment