Politics News / राजनीतिक समाचार

कांग्रेस नेता का उपवास सत्यग्रह के दौरान तवियत खराब ,जिला अस्पताल रेफर

आज़मगढ़ अखिल भारतीय कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के मार्ग निर्देशों पर चलते हुए आजमगढ़ के पलिया गांव एवं गोधौरा गांव में दलितों पर हुए पुलिसिया तांडव और अभद्रता के विरोध में प्रदेश सचिव संगठन अनिल यादव के नेतृत्व में आजमगढ़ रिक्शा स्टैंड पर उपवास सत्याग्रह पर बैठे संतोष कटाई प्रदेश सचिव मंजीत यादव प्रदेश सचिव एनएसयूआई अमर बहादुर यादव अध्यक्ष शहर युवक कांग्रेस विशाल दुबे जिलाध्यक्ष एनएसयूआई 6 दिनों तक बैठे रहे उपवास के चौथे दिन मंजीत यादव की तबीयत खराब होने पर आजमगढ़ जिला अस्पताल रिफर किया गया सत्याग्रह का उत्साह बढ़ाने के लिए अजय राय पूर्व विधायक, सुनील राम जिलाध्यक्ष गाजीपुर, इंतखाब आलम जिलाध्यक्ष मऊ, फैसल हसन तबरेज जिलाध्यक्ष जौनपुर, संजीव सिंह, मनोज यादव अध्यक्ष पिछड़ा, शाहनवाज आलम अध्यक्ष अल्पसंख्यक, आदि लोग पहुंचे उपवास के अंतिम दिन नितिन राऊत ऊर्जा मंत्री महाराष्ट्र सरकार एवं राष्ट्रीय चेयरमैन अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ और राज कुमार वेरका मंत्री पंजाब सरकार उपाध्यक्ष जनजाति प्रकोष्ठ उदित राज पूर्व सांसद राष्ट्रीय सचिव एवं प्रभारी आजमगढ़ बाजीराव खाडे, प्रदीप नरवाल राष्ट्रीय सचिव अखिल भारतीय कांग्रेस तनुज पुनिया, मनिंदर मिश्रा प्रदेश महासचिव एवं प्रभारी आजमगढ़, अहमद शमशाद प्रदेश सचिव एवं प्रभारी आजमगढ़, आलोक प्रसाद प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित प्रकोष्ठ, रिक्शा स्टैंड पहुंचकर सभी सत्याग्रहियों का जूस पिलाकर उपवास तुड़वाया उपवास सत्याग्रह स्थल पर सभी आगंतुकों का शहर अध्यक्ष मोहम्मद नजम शमीम ने और उपाध्यक्ष बिलाल अहमद ने स्वागत कर अगुवाई की सत्याग्रह स्थल पर मौजूद मोहम्मद आज़मी, रियाजुल हसन, शाहिद खान, पुनीत राय, सुरेंद्र सिंह, बृजेश पांडे, ओम प्रकाश यादव आदि लोग मौजूद रहे उपस्थित राष्ट्रीय नेताओं ने कहा कि भाजपा का दलित प्रेम एक दिखावा है कांग्रेसी सदियों से दलितों के हक की लड़ाई लड़ते चले आए है और भविष्य में लड़ते रहेगें दलितों को जो भी अधिकार आजादी से लेकर आज तक दिया गया है वह सब कांग्रेस की ही देन है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh