अतरौलिया में पूर्व ब्लॉक प्रमुख चन्द्रशेखर के नेतृत्व में अखिलेश जी मनायी गयी 48 वीं जयन्ती
अतरौलिया समाजवादी पार्टी कार्यालय अतरौलिया पर पूर्व प्रमुख चंद्रशेखर यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का 48 वा जन्मदिन केक काटकर मनाया गया इस दौरान पूर्व प्रमुख चंद्रशेखर यादव द्वारा पौधरोपण भी किया गया. पूर्व ब्लाक प्रमुख चंद्र शेखर यादव ने कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश ने विकास की नई ऊंचाइयों को प्राप्त किया उनके कार्यकाल में आगरा एक्सप्रेसवे मेट्रो जनता से जुड़ी 108 की सेवा 100 नंबर की सेवा आदि का कार्य किया विशेषकर आजमगढ़ जनपद के लिए उनका विशेष योगदान रहा है इस समय जहां पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है तो वहीं पर अतरौलिया में अखिलेश यादव द्वारा निर्मित 100 सैया संयुक्त जिला चिकित्सालय लोगों की लगातार सेवा कर रहा है आजमगढ़ के विकास के हर एक ईट पर समाजवादी पार्टी तथा अखिलेश यादव का नाम लिखा हुआ है.
पूर्व प्रमुख चंद्रशेखर यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जितने भी विकास के कार्य हुए हैं वह सब समाजवादी पार्टी की सरकार में तथा अखिलेश यादव जी के द्वारा करवाए गए हैं भाजपा सरकार केवल जुमलो की सरकार है इनका विकास से कोई भी लेना देना नहीं है भाजपा सरकार में नौजवान किसान व्यापारी सभी त्रस्त हैं। इस मौके पर मुख्य रूप से सुभाष चंद जायसवाल, जगदीश पांडे, मुश्ताक कुरैसी , देवेंद्र उर्फ़ देवी , नन्हें अंसारी , रणविजय यादव, संजय मिश्रा, देवबरत यादव , राधेश्याम लीडर, कमला यादव, बृजेश यादव, सहित आदि लोग थे।
Leave a comment