Politics News / राजनीतिक समाचार
आम आदमी पार्टी भीलवाडा की वर्चुअल मीटिंग ,अजमेर संभाग प्रभारी कीर्ति पाठक ने कार्यकर्ताओं को किया सम्बोधित
Jun 27, 2021
3 years ago
35.3K
राजस्थान : आम आदमी पार्टी भीलवाडा जिलाध्यक्ष रणजीत सिंह कारोही ने बताया है कि रविवार को आम आदमी पार्टी भीलवाडा की वर्चुअल मीटिंग हुई। मीटिंग में अजमेर संभाग प्रभारी कीर्ति पाठक ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। और राजस्थान सरकार से मांग की लोकडाऊन के दौरान बिजली बिल माफ़ किए जाएं। दिल्ली की तर्ज पर 200 युनिट फ्री की जाए और बिजली युनिट की दर कम की जाए। अगर सरकार मांग नहीं मानती है तो आन्दोलन किया जाएगा। मीटिंग में हेमेंद्र मेहता, दीप्ति धारीवाल, अशोक मुंदड़ा, राकेश त्रिपाठी, कैलाश माली, शबनम, धर्मेंद्र शर्मा , कमलेश डांड आदि उपस्थित थे।
Leave a comment