Politics News / राजनीतिक समाचार

गर्माहट के साथ वार्डो का चुनाव सम्पन्न : मऊ


वलीपुर मऊ । मोहम्मदाबाद गोहना विकासखंड के ग्राम पंचायत देवकली देवलास के 5 वार्ड निर्वाचन से वंचित रह गए थे जिसे शनिवार को शांतिपूर्ण माहौल में सुबह सात बजे से आरंभ करा कर सायं 6:00 बजे तक मतदान संपन्न हुआ | विगत कई दिनों से गांव का माहौल गर्म था लोग उप चुनाव को लेकर तरह-तरह की चर्चा कर रहे थे परंतु प्रशासन की मुस्तैदी तथा भारी पुलिस बल ने सकुशल उपचुनाव संपन्न कराया उक्त ग्राम पंचायत के पांचो रिक्त वार्डों में कुल 619 मत था जिसमें 508 मत डाले गए कुल 87 प्रतिशत पड़े जिससे प्रशासन ने राहत की सांस ली सायं 6:00 बजे तक पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार चक्रमण कर शांति व्यवस्था के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था जायजा लेते रहे व अपने मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहे। इसके आलावा बूथ के अंदर जो भी अनावश्यक नजर आ रहा था मुस्तैद पुलिस के जवान उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दे रहे थे। इसके साथ ही बूथों के आसपास किसी को फटकने नहीं दे रहे थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh