Politics News / राजनीतिक समाचार

बिजली बिल माफ करो गहलोत सरकार : जमना कुमारी कीर


●दिल्ली की तर्ज पर राजस्थान में भी 200 यूनिट बिजली फ्री करें गहलोत सरकार । जमना कुमारी कीर

राजस्थान/राजसमंद। आम आदमी पार्टी राजस्थान छात्र संगठन "छात्र युवा संघर्ष समिति, (CYSS) की प्रदेश सोशल मीडिया इंचार्ज जमना कुमारी कीर (मोही) ने कहा है कि कोरोना काल में सम्पूर्ण राजस्थान की आर्थिक स्थिति किसी से छिपी हुई नहीं है। जब कमाई के साधन लॉकडाउन के कारण बिल्कुल खत्म से हो चुके हैं । गरीब जनता को दो वक्त का खाना उपलब्ध नहीं हो रहा है। इस स्थिति में आम नागरिक बिजली का बिल कैसे चुकाएंगे । आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश भर में सोशल मीडिया के जरिए। राजस्थान की कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर बिजली बिल माफी की मांग की ।कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में 300 यूनिट बिजली देने की घोषणा की थी, कांग्रेस हाईकमाडं दूसरे राज्यों में फ्री बिजली की मांग व चुनावी वादे करते हैं तो बिजली उत्पादक राजस्थान प्रदेश की जनता को बिजली फ़्री देने की बात क्यूँ नहीं करते ? आम आदमी पार्टी- राजस्थान की मांग है कि अप्रेल व मई माह की बिजली के बिल माफ़ किए जाएँ व दिल्ली की तर्ज पर राजस्थान में भी 200 यूनिट बिजली फ्री की जाए ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh