Politics News / राजनीतिक समाचार

अमेठी में चुनाव परिणाम बदले जाने पर भड़के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश, बोले 2022 में माफ नहीं करेगी जनता

अमेठी : अमेठी में चुनाव परिणाम बदले जाने पर भड़के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश, बोले 2022 में माफ नहीं करेगी जनता। उत्तरप्रदेश के समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अमेठी में जिला पंचायत सदस्य के चुनाव परिणाम को बदलने को लेकर यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधा| उन्होंने कहा,''चुनाव परिणाम बदले जाने के जिला प्रशासन के रवैये पर सवाल उठाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि,'' प्रशासन भी सरकार की तर्ज पर काम कर रहा है। अमेठी जिला प्रशासन द्वारा कुछ दिनों बाद चुनाव परिणाम ये कहते हुए बदल दिया गया कि गलती से दूसरे वार्ड के वोट गिन लिए गये थे घोर कलियुग है। मगर जनता कह रही है कि कर लो जितनी गलती करनी है पर वह 2022 में भाजपा को सत्ता में लाने की गलती नहीं करेगी।
अखिलेश यादव ने आज रविवार को ट्वीट के साथ जिला पंचायत सदस्य के दो प्रमाणपत्र संलग्न किये है जिसमें एक में जिला पंचायत सदस्य नीलम यादव का नाम है जबकि दूसरे में यह नाम कृष्णा देवी किया गया है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh