Politics News / राजनीतिक समाचार
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बाहुबली पूर्व सांसद रमाकान्त यादव के परिवार में जीत का जश्न, चार - चार सीटों पर जीत का कब्ज़ा
May 5, 2021
3 years ago
33.3K
अम्बारी-आज़मगढ़ : फूलपुर विकासखंड के सरावां गांव से पूर्व सांसद रमाकांत यादव के बड़े भाई लल्लन प्रसाद यादव के परिवार से 4 लोग त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021में
निर्वाचित हुए हैं। सरावां से लल्लन प्रसाद यादव विगत 35 वर्षों से लगातार ग्राम प्रधान पद पर निर्वाचित होते आ रहे है जो अपने प्रतिद्वंदी राम लवट यादव को 650 वोट से पराजित कर प्रधान पद पर जीत हासिल कर लिया, वही उनकी पत्नी राम प्यारी देवी सिंगारपुर से तथा बड़ी पुत्र बधू अर्चना यादव पूर्व ब्लॉक प्रमुख सरावां से क्षेत्र पंचायत सदस्य (बी0डी0सी0) पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं। एवं लल्लन प्रसाद यादव की छोटी पुत्र बधू आशा यादव पत्नी अरविन्द यादव राजापुर जिला पंचायत क्षेत्र से तीसरी बार अपने निकटम प्रतिद्वंदी लालजीत राजभर को 9653 वोट से हराकर महाप्रधान पद पर अपनी जीत दर्ज करायी हैं।
Leave a comment