Politics News / राजनीतिक समाचार

मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित वाराणसी भ्रमण के दृष्टिगत स्वर्वेद महामंदिर धाम पहुंचकर तैयारियों का लिया जायजा

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी के प्रस्तावित वाराणसी भ्रमण के दृष्टिगत आज स्वर्वेद महामंदिर धाम पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान मुख्यमंत्री  को अब तक की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।
ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री वाराणसी आगमन के दौरान स्वर्वेद महामंदिर धाम के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित होंगे। इस अवसर पर 25 हजार कुंडी स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ का भी आयोजन किया जाएगा। आयोजन में मंदिर से जुड़े श्रद्धालु उपस्थित रहेंगे।
        इस अवसर पर श्रम एवं सेवायोजन मंत्री  अनिल राजभर, स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  रवीन्द्र जायसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh