पंचायत चुनावों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक मेजर बी पी सिंह चिल्ड्रन स्कूल नारायणपारा में सम्पन्न
कादीपुर।पंचायत चुनावों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक मेजर बी पी सिंह चिल्ड्रन स्कूल नारायणपारा में सम्पन्न हुई। बैठक को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए कन्नौज के सांसद एवम भाजपा के प्रदेश महामंत्री सत्यब्रत पाठक ने कहा कि पार्टी पंचायत चुनाव गम्भीरता से लड़ेगी।कार्यकर्ता पूरी निष्ठा से पंचायत चुनाव में लग जाये। पंचायत चुनाव गांव स्तर पर होंगे।इस चुनाव से पार्टी गांवो में मजबूत होगी और ग्रामीण स्तर पर संगठन मजबूत होगा। पंचायत चुनाव आगामी वर्ष होने वाले विधान सभा चुनावों को देखते हुए अति महत्वपूर्ण है।इसीलिए कार्यकर्ता पंचायत चुनाव में पूरी तन्मयता से जुट जाय। इसके पूर्व पाठक जी का पेट्रोल पम्प बरवारी पुर के सामने भव्य स्वागत किया गया। मौके पर विधायक राजेश गौतम, जिला उपाध्यक्ष आनन्द प्रकाश दुबे, जिला महामंत्री घनश्याम चौहान, काशी प्रान्त के महामंत्री सुशील त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र पाठक, प्रदीप मौर्य बग्गा, सर्वेश सिंह, मोहित सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Leave a comment