यूपी : भाजपा ने शिक्षक/स्नातक विधान परिषद (MLC) 2020 के उम्मीदवार घोषित किए
लखनऊ:- भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने उत्तर प्रदेश के शिक्षक/स्नातक विधान परिषद चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। लखनऊ खंड स्नातक क्षेत्र से इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह, वाराणसी खंड स्नातक क्षेत्र से केदारनाथ सिंह, आगरा स्नातक खंड क्षेत्र से डा. मानवेंद्र प्रताप सिंह गुरुजी, मेरठ खंड स्नातक से दिनेश कुमार गोयल, इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक से डा. यज्ञदत्त शर्मा को प्रत्याशी बनाया है।
वहीं लखनऊ खंड शिक्षक क्षेत्र से उमेश द्विवेदी, आगरा खंड शिक्षक क्षेत्र से डा. दिनेश चंद्र वशिष्ठ,मेरठ खंड शिक्षक क्षेत्र से श्रीचंद्र शर्मा और बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक क्षेत्र से डा. हरिसिंह ढिल्लों को प्रत्याशी बनाया है। गोरखपुर खंड शिक्षक और वाराणसी खंड शिक्षक क्षेत्र के प्रत्याशियों के नामों पर असमंजस होने के कारण फिलहाल नाम घोषित नहीं किए गए हैं।
Leave a comment