Latest News / ताज़ातरीन खबरें

भेड़िया बाज़ार में एक तरफ चुनावी चर्चा तो दूसरी तरफ अजगर बना सुर्खियों में

अम्बारी -आजमगढ़ :-अज़गर के दीदार को प्रति दिन लोगों का लग रहा ताता,15 दिनों से चर्चे में है आजमगढ़ के फूलपुर कोतवाली के भेड़िया ग्राम सभा का मामला
बतादेंकि, जहां एक तरफ चुनावी चर्चा पूरे उत्तर प्रदेश में चल रहा है वही प्रदेश के एक कोने में विलुप्तता के कगार पर पहुंचे अज़गर की सुर्खिया जोरो पर है,आजमगढ़ जनपद के फूलपुर कोतवाली के भेड़िया ग्रामसभा के संकट मोचन सिद्धि हनुमान मंदिर के पोखरे के बगल पीपल के पेड़ के नीचे अजगर का होना चर्चा का विषय बना हुआ है,आपको को लगेगा कि यह कही चितायड सर्प तो नही,लेकिन साफ है कि दुनिया से विलुप्ति के कगार पर अजगर साँप का बच्चा ही है जिसकी अनुमानित आयु करीब 2 वर्ष का बताया जा रहा है यहां पर एक जोड़े अज़गर सर्प प्रतिदिन देखा गया है जिसमे से एक कि लंबाई लगभग 15 फीट और वजन लगभग एक कुंटल का बताया जा रहा है जिसकी जानकारी GGS NEWS 24 ने पहले भी वीडियो में दिखा चुका है हालांकि रविवार को वन्य जीव संरक्षक की एक टीम मौके पर पहुंची और लाख प्रयास के बावजूद भी अज़गर को टस से मस नही कर सकी। कुछ लोगो द्वारा अज़गर को सुरक्षित निकालने के लिए उसके पिछले हिस्सों में मोटी रस्सी से बंध कर निकलना चाहा, परन्तु रस्सी को तोड़ते हुए अज़गर अपने सेंध में जा पहुंचा, कई घंटों के प्रयास के बावजूद अजगर को निकालकर ले जाने में वन्य जीव संरक्षण की टीम असमर्थ रही।
बतादेकि कई बार अज़गर के साथ धर दबोचा का सिलसिला होने से अज़गर घायल हो चुका है । उसके शरीर पर चोटो के निशान भी है ।अज़गर इतना ताकतवर है कि 5से10 लोग भी पूरी ताकत से पकड़ने में कामयाब नही रहे।
  अब अजगर की सुरक्षा को लेकर जीजीएस NEWS 24 ने एक बार फिर चिंता जताई है, विलुप्तता के कगार पर इस विशालकाय सर्प को सुरक्षित स्थान की जरूरत है साथ मे छोटे बड़े सभी बच्चे बूढ़े लगातार अजगर को देखने जाते रहते है ऐसे किसी के साथ कोई अनहोनी न हो जाये यह भी चिंता का विषय बना हुआ है।
वीडियो देखें :- https://youtu.be/QgiT2lGYIT0


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh