Latest News / ताज़ातरीन खबरें

मारपीट के मामले में दोनों पक्ष का हुआ 151 चालान : बिलरियागंज

बिलरियागंज/आजमगढ़ स्थानीय थाना बिलरियागंज के मधनापार के समीप मैजिक ने एक बाईक पर सवार दो युवक सचिन यादव पुत्र फौजदार यादव व गोपाल यादव पुत्र चन्ददेव यादव ग्राम सहाबुद्दीनपुर थाना बिलरियागंज को साईड मार दिया जिसमें दोनों घायल हो गए और फिर अपने घर वालों को बता कर बिलरियागंज भीमबर मार्ग पर स्थित बघैला त्रिमुहानी पर पहुंच गए और वहां पर मैजिक खड़ी देख कर मैजिक के ड्राइवर को खोजने लगे और बगल में स्थित राधेश्याम गुप्ता उर्फ नखणू गुप्ता पुत्र मनोज गुप्ता व मोनु पुत्र राधेश्याम गुप्ता दरवाजे पर लगे सीसीटीवी कैमरा दिखाने को कहा कि बहस बाजी करते हुए दुकानदार ने गाली देने लगे और घायल दोनों युवकों को घर के अंदर ले जाकर लोहे के राड से मार कर घायल कर दिया जिसमें किसी ने एक सौ बारह को सुचना दे दी जिससे वह पहुंच कर दोनों पक्ष से चार लोगों को पकड़ कर थाने लाई जिसमें सहाबुद्दीनपुर गांव के युवक थाने के आस पास भीड़ लगाकर कर सुलह का विरोध कर रहे थे कि वहीं मारने वाले पक्ष से सुलह कराने के लिए एक व्यक्ति जब पहुंचे कि सैकड़ों लोगों ने घेर लिया जिसमें किसी ने एस ओ को मारने पीटने की सुचना दे दी कि मामला फिर बिगड़ गया और सुलह के बजाय दोनों पक्षों के दो दो लोगों को एक सौ एकावन चालान कर दिया थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अगर दोनों पक्ष आपस में सुलह कर लेते तो समझ में आता लेकिन सुलह के बजाय थाना के बाहर गांव के लोगों ने हो हल्ला शुरू कर दिया जिसमें थाने के बाहर लगी भीड़ को हटने का इसारा किया गया लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे जिसमे लोगों को कुछ दुर तक खदेड़ना पड़ा जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh